- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- भारत में व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और...
Meta AI: भारत में व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर्स को मिला मेटा एआई, जानिए कैसे एक्सेस
- इसे लेटेस्ट 'लामा 3' एलएलएम के साथ बनाया गया है
- फेसबुक, मैसेंजर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर फ्री है
- करीब दो महीने पहले मेटा एआई को पेश किया गया था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया ग्रुप फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने आखिरकार भारत में अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) असिस्टेंट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इसे लेटेस्ट 'लामा 3' लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) के साथ बनाया गया है। फेसबुक, मैसेंजर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के यूजर्स के लिए मेटा AI का इस्तेमाल एक दम फ्री है।
आपको बता दें कि, कंपनी ने दो महीने से अधिक समय पहले मेटा एआई को पेश किया था और ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड जैसे देशों में उपलब्ध कराया था। वहीं भारत में कुछ यूजर्स के साथ एआई चैटबॉट की टेस्टिंग के कुछ महीने बाद ही इसे उपलब्ध करा दिया गया है।
इन कार्यों में ले सकते हैं मदद
AI असिस्टेंट Microsoft और Google के रीयल-टाइम सर्च रिजल्ट के साथ भी आता है, इसलिए इसे उन ग्रुप चैट में इस्तेमाल किया जा सकता है। मेटा एआई, वर्तमान में मौजूद अन्य AI की तरह, ईमेल लिखना, कविताएं बनाना, लेसन समरी बनाना, विभिन्न भाषाओं के बीच लेसन का अनुवाद करना आदि जैसे वेसिक कार्य आसानी से कर सकता है।
मेटा का कहना है कि मेटा AI को एक्सेस करने के लिए इसके यूजर्स को कोई अलग ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है। यह पहले से ही मेटा ऐप- वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर में इंटीग्रेट है।
कैसे करें एक्सेस
- आप इसे Meta.ai वेबसाइट के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं।
- मैसेज फील्ड में '@' टाइप करें और चैटबॉट से बातचीत करने के लिए Meta AI पर टैप करें।
- इसे Facebook, Instagram, WhatsApp और Messenger ऐप के सर्च बार में भी इंटीग्रेट किया गया है।
- यूजर्स ऐप के मेन फीड कोस्क्रॉल करते समय भी Meta AI को एक्सेस कर सकते हैं।
- Meta AI की मदद से आप आप टेक्स्ट और इमेज भी जेनरेट कर सकते हैं।
- Meta AI का इमेजिन फीचर रियल टाइम में टेक्स्ट से इमेज बनाने में सक्षम है।
- आप चैटबॉट से किसी मौजूदा इमेज को एनिमेट करने, नए स्टाइल में बदलने या उसे GIF में बदलने के लिए कह सकते हैं।
Created On :   24 Jun 2024 12:00 PM IST