- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- यूनिवर्सल AI एजेंट है गूगल का...
Google I/O 2024: यूनिवर्सल AI एजेंट है गूगल का प्रोजेक्ट एस्ट्रा, खास है नया फीचर Ask Photos
- गूगल डीपमाइंड टीम ने प्रोजेक्ट एस्ट्रा को पेश किया है
- इसका फोकस एक फ्यूचर AI असिस्टेंट क्रिएट करना है
- अब यूजर्स Google Photos पर सवाल सर्च कर सकेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने अपने वार्षिक इवेंट (Google I/O 2024) के पहले दिन नए जेमिनी और जेम्मा मॉडल, एंड्रॉइड के लिए नया एआई फीचर्स, एक नया एआई वॉयस असिस्टेंट और टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेटर के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा कंपनी ने गूगल का प्रोजेक्ट एस्ट्रा पेश किया है, जो कि एक यूनिवर्सल AI एजेंट है। साथ ही गूगल अपना नया फीचर Ask Photos भी इस इवेंट में पेश किया है। आइए जानते हैं इनके बारे में...
Google Project Astra
गूगल डीपमाइंड टीम ने वार्षिक इवेंट में प्रोजेक्ट एस्ट्रा को पेश किया है। यह एक वर्क इन प्रोग्रेस प्रोजेक्ट है, जिसका फोकस एक फ्यूचर AI असिस्टेंट क्रिएट करना है। इस प्रोजेक्ट के साथ कंपनी यूनिवर्सल एआई एजेंट्स को पेश करेगी, जो दैनिक जीवन के किसी खास तरह के काम में इस्तेमाल होंगे। आप एक साइन ड्रॉ करके एस्ट्रा से दूसरे सवाल भी कर सकते हैं। ये एजेंट्स किसी भी जानकारी को वीडियो फ्रेम एनकोड करने और वीडियो- स्पीच इनपुट को जोड़ने के साथ तेजी से प्रॉसेस कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि इन एआई एजेंट्स को जेमिनी के साथ ट्रेनिंग दी जाएगी।
कंपनी ने इसको लेकर एक डेमो में दिखाया कि कैसे, ये टूल आपके फोन के कैमरे में दिख रही हर चीज को एक्सप्लेन कर सकता है। यही नहीं, ये AI टूल कैमरे में देखे जा चुकी चीजों को याद रखती है। डेमो में देखा जा सकता है, जब एस्ट्रा बताती है कि उसे एक स्पीकर दिख रहा है। इसके बाद वह ट्विस्टर को एक्सप्लेन करती है।
Google Ask Photos
गूगल का नया फीचर Ask Photos है, इस यूजर्स के लिए जल्द ही रोलआउट किया जाएगा। इसकी मदद से यूजर्स Google Photos पर सवाल सर्च करके, संबंधित फोटो को खोज सकते हैं। यह फीचर नेचुरल लैंग्वेज सवालों का उपयोग करके अपने Google फोटो कलेक्शन में सर्च करने की अनुमति देता है। उदाहरण के तौर पर यदि माता-पिता गूगल फोटो से पूछ सकते हैं कि उन्होंने अपने बच्चे की पिछली चार जन्मदिन पार्टियों के लिए किस थीम का उपयोग किया था, तब यह फीचर उन्हें फोटोज कलेक्शन में से उत्तर दे सकता है, जो पहले उपयोग किए गए थे।
Created On :   15 May 2024 12:44 PM IST