स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही: प्रोफाइल अपडेशन के बिना, एससी-एसटी के 40 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थियों की नहीं मिली स्कॉलरशिप
- 40 प्रतिशत से ज्यादा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई
- छात्र-छात्राओं को उक्त छात्रवृत्ति नहीं मिली
- कार्यवाही प्रस्तावित किए जाने की चेतावनी दी है
डिजिटल डेस्क, सतना। जिले में स्कूल शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही के चलते शिक्षा सत्र -2024-25 में अब तक भी एससी-एसटी वर्ग के करीब 40 प्रतिशत से ज्यादा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है। दरअसल नया शिक्षा सत्र शुरू होने के बाद ही संचालनालय द्वारा सभी प्राथमिक से हायर सेकंड्री स्कूलों तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की प्रोफाइल अपडेट करवाए जाने के निर्देश सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिए गए थे। मगर आरोप है कि शासन के सख्त निर्देश के बावजूद भी अब तक 40 प्रतिशत से ज्यादा छात्र-छात्राओं की प्रोफाइल्स का अपडेशन यहां जिम्मेदार अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते नहीं हो पाने से संबंधित छात्र-छात्राओं को शिक्षा सत्र 2024-25 की छात्रवृत्ति के भुगतान से संबंधित प्रक्रिया अधर में हैं। साथ ही जिन छात्र-छात्राओं को उक्त छात्रवृत्ति नहीं मिली वह परेशान हो रहे हैं। इधर डीईओ नीरव दीक्षित ने बताया कि एससी-एसटी के शेष सभी छात्र-छात्राओं की प्रोफाइल का जल्द से जल्द अपडेशन पूर्ण करवाए जाने को लेकर सभी शाला प्रमुखों को सख्त हिदायत दी गई है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि समयावधि में जिन स्कूलों के संबंधित छात्र-छात्रओं की प्रोफाइल का अपडेशन नहीं हो पाएगा, उसके लिए जिम्मेदार अमले के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
आजाक की डिप्टी कमिश्नर ने पकड़ी भर्रेशाही
हासिल जानकारी के अनुसार आजाक शहडोल संभाग की डिप्टी कमिश्नर गुरूवार को यहां विभागीय योजनाओं की समीक्षा के पर थीं। इस अवसर पर उन्होंने आजाक के प्रभारी जिला संयोजक कमलेश्वर सिंह से वनाधिकार अधिनियम, पीएम आदर्श ग्राम योजना एवं एससी-एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओं की प्रोफाइल अपडेशन और छात्रवृत्ति भुगतान की प्रगति के संबंध में जानकारी हासिल की। इन्हीं सूत्रों के अनुसार इसी समीक्षा के दौरान जिले की स्कूलों और महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्तियों के भुगतान के बारे में जानकारी ले रहीं थीं। इसी दौरान यह तथ्य सामने आए कि महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं की प्रोफाइल अपडेशन का कार्य अब 5 प्रतिशत से भी कम बकाया है। लेकिन स्कूलों में यह कार्य 40 प्रतिशत से भी ज्यादा नहीं किया गया, जिसको लेकर आजाक डिप्टी कमिश्नर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी 30 नवंबर तक आवश्यक कार्यवाही पूर्ण न होने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित किए जाने की चेतावनी दी है।
इनका कहना है
डिप्टी कमिश्नर के निर्देशानुसार एसटी-एससी के शेष सभी छात्र-छात्रओं की प्रोफाइल अपडेशन के संबध में जल्द से जल्द आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण किए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी किए जाएंगे।
कमलेश्वर सिंह
प्रभारी जिला संयोजक आजाक
प्रोफाइल अपडेशन की प्रक्रिया जारी है। सभी शाला प्रमुखों एवं अन्य संबंधितों को यह प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
नीरव दीक्षित, डीईओ
Created On :   8 Nov 2024 7:49 PM IST