रतनपुर में दुष्कर्म पीड़िता की मां को जेल भेजने के मामले पर बवाल बरकरार

रतनपुर में दुष्कर्म पीड़िता की मां को जेल भेजने के मामले पर बवाल बरकरार
Jail.
डिजिटल डेस्क, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर में दुष्कर्म पीड़िता की मां को साजिश रच कर जेल भेजने के मामले पर बढ़ा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को सर्व ब्राह्मण समाज ने रैली निकाली और कलेक्ट्रेट का घेराव किया, साथ ही जमकर नारेबाजी भी की। इस मामले में भाजपा नेता की भूमिका भी सामने आई है जिस पर पार्टी ने उसे निलंबित कर दिया है।

रतनपुर में पिछले दिनों एक बालिका से दुष्कर्म हुआ और उस मामले में आफताब नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद से आफताब से जुड़े लोग पीड़िता की मां पर समझौता करने के लिए दबाव बनाने लगे और यह भी आरोप है कि महिला को प्रलोभन दिया गया। इतना ही नहीं है एक आवेदन तैयार किया गया, जिसमें उस महिला से दस्तखत भी कराए गए।

उसके बाद पीड़ित की मां पर आरोपी पक्ष के लोगों ने मिलकर एक 10 साल के बच्चे के जरिए यौन शोषण का आरोप लगाया जिस पर उस महिला को जेल भेज दिया गया। इस मामले में भाजपा के एक नेता की संदिग्ध भूमिका भी सामने आई, क्योंकि जिस युवक पर बालिका से दुष्कर्म का आरोप और महिला पर जिस बच्चे ने यौन शोषण का आरोप लगाया है, दोनों ही उसके रिश्तेदार हैं। इसके बाद से रतनपुर में विरोध प्रदर्शनों का दौर चल रहा है। जेल भेजी गई महिला की रिहाई को लेकर रविवार को भीड़ ने बाजार बंद कराया और हंगामा भी किया है। इसी क्रम में सोमवार को सर्व ब्राह्मण समाज के लोग सड़कों पर उतरे और उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन व घेराव भी किया।

प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी सौरभ कुमार से पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है, वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर कलेक्टर ने माना है कि पुलिस से भूल हुई है। रतनपुर के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया जा चुका है वहीं पूरे जांच के लिए एक समिति बनाई गई है।

रतनगढ़ कांड में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री हकीम मोहम्मद की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने उन्हें सभी पदों से मुक्त करते हुए निलंबित कर दिया है साथ ही सात दिनों के भीतर उनसे जवाब मांगा गया है। हकीम पर आरोप है कि उन्होंने राजनीतिक दबाव कि चलते पीड़िता की महिला पर बच्चे के यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। उसी के चलते महिला जेल में है। बालिका से दुर्व्यवहार करने वाला युवक और जिस बच्चे ने आरोप लगाया है वह हकीम का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 May 2023 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story