Chhindwara News: अमरवाड़ा क्षेत्र में मोटर चोरों का आतंक, किसान अपनी सुरक्षा खुद करने मजबूर

अमरवाड़ा क्षेत्र में मोटर चोरों का आतंक, किसान अपनी सुरक्षा खुद करने मजबूर
  • अमरवाड़ा अनुभाग में मोटर चोर गिरोह लंबे समय से सक्रिय है
  • 10 किसानों के खेतों से मोटर चोरी हो गई
  • किसान अपने खेतों की रखवाली खुद ही कर रहे हैं

Chhindwara News: अमरवाड़ा अनुभाग में मोटर चोर गिरोह लंबे समय से सक्रिय है। खेतों में सिंचाई शुरु होते ही चोर मोटर, वायर चुरा रहे हैं। गांव-गांव चोरों से परेशान हैं। एक रात में एक दर्जन से ज्यादा किसानों की मोटरें चोरी हो रही हैं। चोरों से परेशान ग्रामीण एसपी को भी शिकायत कर चुके हैं। सिंगोड़ी के ग्रामीणों ने तो चोर पकडक़र भी दिया, लेकिन पुलिस ने छोड़ दिया।

गौरतलब है कि मंगलवार को अमरवाड़ा के ग्राम खमरा राजाराम निवासी करीब 10 किसानों ने खेतों से मोटर चोरी की शिकायत एसपी कार्यालय में की है। पीडि़तों का कहना है कि चोर मोटर, वायर चोरी कर रहे हैं। इसी तरह सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के किसानों का तो पुलिस से भरोसा ही उठ गया है। इन्होंने अपने गांव, खेत की रखवाली खुद ही करना शुरु कर दिया है।

खमरा राजाराम में 10 खेतों से मोटर चोरी

अमरवाड़ा के ग्राम खमरा राजाराम में 10 किसानों के खेतों से मोटर चोरी हो गई। पीडि़त किसान चंद्रिका प्रसाद तिवारी, चतरूलाल करपे, संदेश करपे, शिवनंदन यादव, सहेश मरकाम, निरंजन करपे, अम्मू प्रसाद मरकाम, तीजलाल वाडिवा, महेश मरकाम, रामगोपाल विश्वकर्मा, मनकू धुर्वे, कन्हैया पंद्राम, राकेश करपेती ने एसपी से शिकायत की है। बताया कि बार-बार शिकायत कर थक चुके हैं, चोरों को जल्द पकड़ा जाए।

रात भर करते हैं खेतों की चौकीदारी

सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चारनखापा, झिरपानी, ढाना, चांदगांव, बालकचार, सरसडोल, राफा के ग्रामीण मोटर चोरों से परेशान हैं। जितेंद्र पटेल, सुमन सा, लालचंद, लक्ष्मण उईके, गोंदेलाल ने बताया कि हमारी मोटर, वायर चोरी हो गए। दो चोरों को पुलिस के हवाले किया था। पुलिस ने उन्हें भी कार्रवाई किए बगैर छोड़ दिया। अब गांव के किसान अपने खेतों की रखवाली खुद ही कर रहे हैं।

Created On :   4 Dec 2024 10:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story