Seoni News: सालों से नहीं भरा किराया, चार दुकानों में ताला जडकर किया गया सील

सालों से नहीं भरा किराया, चार दुकानों में ताला जडकर किया गया सील
  • सिवनी जनपद के पीछे स्थित कॉम्पलेक्स में कार्रवाई
  • डिप्टी कलेक्टर और प्रभारी जनपद सीईओ पहुंचे जांच के लिए
  • गुरुवार को मच गया कॉम्पलेक्स में हडकंप

Seoni News: सिवनी जनपद कार्यालय के पीछे स्थित कॉम्पलेक्स में गुरुवार को उस समय हडकंप मच गई, जब डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी जनपद सीईओ रेखा देशमुख अमले के साथ सालों से किराया जमा नहीं कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहुंचीं। उन्होंने किराया जमा नहीं करने वाले तीन किराएदारों की दुकानों की तालाबंदी कर सील करा दिया। वहीं सालों से एक दुकान पर अवैध कब्जा जमाने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए दुकान सील कर दी गई। इस संबंध में जानकारी के अनुसार कॉम्पलेक्स में दुकान क्रमांक 10 की किराएदार भुवनेश्वरी कुल्हाड़े पर 88 हजार 687 रुपए, दुकान क्रमांक 11 के किराएदार अवधेश अवस्थी पर 2 लाख 22 हजार 121 रुपए, दुकान क्रमांक 14 के किराएदार सतेन्द्र चौरसिया पर 1 लाख 147 रुपए किराया बकाया था, जो इनके द्वारा सालों से जमा नहीं कराया जा रहा था। इन तीनों के साथ ही दुकान क्रमांक 15 में सालों से अवैध कब्जा जमाए बैठे फिरोज खान के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए चारों दुकानों को तालाबंदी कर सील कर दिया गया।

यह भी पढ़े -'अहिल्या माता ने सनातन संस्कृति की ध्वजा लहराई', पुणे में रामभाऊ म्हाळगी प्रबोधिनी संस्थान की राष्ट्रीय चर्चा में बोले सीएम मोहन यादव

डिप्टी कलेक्टर रेखा देशमुख ने बताया कि दुकानदारों को लगातार नोटिस जारी किए जाते रहे, लेकिन इसके बावजूद उनके द्वारा किराया जमा नहीं किया जा रहा था, जिसके चलते कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील किया गया है। कार्रवाई के दौरान यह भी सामने आया कि कॉम्पलेक्स में जिन्हें दुकानें आवंटित की गई हैं, उनमें से कुछ लोगों द्वारा दूसरों को किराए पर दुकानें दे दी गई हैं। इस मामले में भी कार्रवाई की जाएगी। दुकानों को सील किए जाने के दौरान सिवनी जनपद के बीपीओ बालमुकुन्द श्रीवास्तव, एपीओ डॉ. हिरेन्द्र सनोडिया, पीसीओ हिरालाल चंद्र, सुरेन्द्र राव, करीम खान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े -'आजीवन शिक्षा पाने का महत्वपूर्ण साधन है दूरस्थ शिक्षा पद्धति', राजा भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में बोले राज्यपाल मंगूभाई पटेल

Created On :   4 Oct 2024 3:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story