मप्र का नाम रोशन: वुशु स्टार चैंपियनशिप में सतना की बेटी ने रशिया में जीता गोल्ड
- 48 किलोग्राम वेट में गोल्ड मेडल जीता
- फाइनल फाइट में वैष्णवी ने रशिया की प्लेयर को मात दी
- मास्को में आयोजित प्रतियोगिता में 12 देश के खिलाडिय़ों ने भाग लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के सतना की बेटी ने रशिया में 28 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित इंटरनेशनल मास्को वुशु स्टार चैंपियनशिप 2024 में सतना की बेटी वैष्णवी त्रिवाठी ने 48 किलोग्राम वेट में गोल्ड मेडल जीतकर देश और मप्र का नाम रोशन कर दिया। गोल्ड के लिए फाइनल फाइट में वैष्णवी ने रशिया की प्लेयर को मात दी। इससे पहले सिल्वर फाइट में उन्होंने अफगानिस्तान की खिलाड़ी को हराया।
मूलत: रामपुर बघेलान क्षेत्र के करही वार्ड क्रमांक-2 निवासी विनोद त्रिपाठी की होनहार बेटी वैष्णवी ने इससे पहले भी 2019 में जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड जीता था। इनके पिता पुलिस में हैं। मास्को में आयोजित इस प्रतियोगिता में 12 देश के खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
मप्र के 5 खिलाड़ी शामिल
इस प्रतियोगिता में मप्र से 5 प्रतिभागी शामिल हुए। वैष्णवी की बड़ी बहन गीतांजलि त्रिपाठी भी वुशु प्लेयर हैं। वह भी नेशनल के साथ इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भी देश को गोल्ड दिला चुकीं हैं। वैष्णवी बताती हैं कि बड़ी बहन की कामयाबी को देखकर ही उन्होंने वुशु खेलकर कुछ कर दिखाने की ठानी थी। दोनों होनहार बेटियों को कदम-कदम पर पिता का साथ मिल रहा है। बेटियों की गेम के प्रति रुचि देखकर पिता ने बेहतर ट्रेनिंग दिलाने के प्रबंध किए। अब बेटियों की कामयाबी से पिता का सीना भी फख्र से चौड़ा हो रहा है।
Created On :   5 March 2024 8:26 AM IST