6 से 8 फरवरी तक गुवाहाटी में आयोजित होगा यूथ-20 समिट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जी-20 की अध्यक्षता के तहत केन्द्रीय युवा कार्यक्रम विभाग 6 फरवरी से गुवाहाटी में यूथ-20 समिट का आयोजन कर रहा है। यह समिट 6 से 8 फरवरी तक चलेगा। केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर 8 फरवरी को श्वेत पत्र जारी करेंगे और समापन भाषण देंगे।
युवा कार्यक्रम विभाग की सचिव सुश्री मीता राजीवलोचन ने कहा कि वाई-20 युवाओं को जी-20 की प्राथमिकताओं के बारे में अपने दृष्टिकोण और विचार व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि वाई-20 के तहत बेहतर भविष्य से संबंधित सुझावों के बारे में देश के युवाओं से परामर्श करने के लिए देश भर में चर्चाओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे युवा आबादी वाले देशों में से एक है और देश के युवा ऊर्जा एवं रचनात्मकता से लैस हैं। युवा कार्यक्रम विभाग का प्रयास है कि युवाओं की इस ऊर्जा को रचनात्मक विचारों में व्यक्त करने का एक मंच प्रदान किया जाए।
Created On :   4 Feb 2023 6:47 PM IST