महिला डॉक्टर सहित अन्य डॉक्टरों की होगी पदस्थापना: प्रहलाद लोधी
डिजिटल डेस्क,पवई नि.प्र.। पवई नगर सहित आंचलिक क्षेत्रों के रहवासियों के बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए पवई विधायक प्रहलाद लोधी के अथक प्रयासों से 10 करोड़ की लागत से 50 विस्तरीय सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नवीन भवन स्वीकृत कराया गया था। जिसका रविवार को विधायक प्रहलाद लोधी के मुख्य आतिथ्य में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना पुष्पराज सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, जनपद पंचायत अध्यक्ष मोहनी आनंद मिश्रा, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे परमार की अध्यक्षता में एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेंद्र लटोरिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुष्पेंद्र पटेल, जिला महामंत्री भाजपा दीपेंद्र सिंह परमार, मंडल अध्यक्ष मधु गुलाब सोनी के विशिष्ट आतिथ्य में 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल के निर्माण हेतु ड्राइंग डिजाइन डिस्प्ले प्रोग्राम का प्रदर्शन, भूमि पूजन व शिलान्यास पन्ना-कटनी मुख्य मार्ग वन विभाग कार्यालय के पास किया गया।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में विधायक द्वारा उद्बोधन देते हुए कहा गया कि यह पवई क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा साथ ही महिला डॉक्टर सहित अन्य डॉक्टरों के खाली पड़े पदों की पूर्ति की जाएगी। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता की पूर्ति के लिए और भी राशि स्वीकृत कराई जाएगी। मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम के दीक्षांत सोनी एवं ठेकेदार वरुण सिंह के द्वारा निर्मित होने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई 11 महीनों के अंदर निर्माण की बात कही गई। कार्यक्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष कान्हु राजा, श्रीमती रूप नगायच, भगवानदीन चौरसिया, चंद्रभूषण गौतम, आशुतोष श्रीवास्तव, अरुण नगायच, रामभुवन बागरी, श्रीमती देवी खटीक, श्रीमती कृष्णा मिश्रा, श्रीमती मधु पाण्डेय, निधि पटेरिया, श्रीमती माधुरी सोनी, अजीत बढोलिया, सतपाल सिंह, संतोष कुशवाहा, प्रहलाद बहरे, रविंद्र अग्रवाल, संदीप खरे, बृजेश नारायण द्विवेदी, आर.पी. बागरी, जमुना खटीक, कमलेश तिवारी, मलखान कोरी, गणेश डेंगरे, डॉ. ओमहरी शर्मा, एसडीएम भारती मिश्रा, तहसीलदार ज्योति राजपूत, थाना प्रभारी डी.के. सिंह, अरविंद सिंह बीआरसीसी, डॉ. पी.के. नायक, प्रमोद नगायच, के.के. त्रिपाठी, रामशरण तिवारी, विजय तिवारी, आनंद विजय सिंह, जगदीश यादव सहित भाजपा के पदाधिकारी, अधिकारी और जनसमूह उपस्थित रहा।
Created On :   27 Feb 2023 4:27 PM IST