वाड़ी के विकास नगर में ‘बार’ के खिलाफ आक्रामक हुईं महिलाएं
डिजिटल डेस्क, वाड़ी नागपुर। वाड़ी नगर परिषद अंतर्गत विकास नगर में ‘बार’ खोलने के खिलाफ नागरिकों व महिलाओं ने एकजुट होकर वाड़ी पुलिस निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की एक प्रति आबकारी अधीक्षक नागपुर और पुलिस आयुक्त को भी प्रेषित की है। ज्ञापन में मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
परिसर में है स्कूल, मंदिर और क्लीनिक
वाड़ी विकास नगर प्लॉट क्र.-62 मेंं "रिलैक्स कॉर्नर रेस्टोरेंट’ नाम से बार शुरू होने की जानकारी मिलते ही यह लोग तुरंत शिकायत करने पहुंचे और अपना विरोध दर्शाते हुए बस्ती में बार न खुलने देने का अनुरोध किया। जिस स्थान पर बार खोला जा रहा है, वह आवासीय क्षेत्र है। बार से 100 मीटर की दूरी पर एक इनफर्न कान्वेंट स्कूल है। वहां से 50 मीटर की दूरी पर एक मंदिर और 30 मीटर दाहिने तरफ डॉ. जोशी का क्लिनिक है। थोड़ा आगे जाने पर शालिनीताई मेघे का अस्पताल है। दाईं ओर बुद्ध विहार है और बाईं ओर मंदिर है।
दुर्घटना हुई तो जिम्मेदारी कौन लेगा : महिलाओं ने ज्ञापन में बताया कि अगर इस स्थान पर बार खोला गया, तो क्षेत्र में आए दिन लड़ाई-झगड़े होंगे और इससे विकास नगर बस्ती का माहौल बिगड़ेगा। बार खुलने से विकास नगर में यातायात की समस्या पैदा होगी। बार खोला, तो इसका युवाओं पर भी बुरा असर पड़ सकता है। चूंकि, यह निवासी इलाका है, बच्चे बाहर खेलते हैं, और अगर कोई नशे में धुत होकर सड़क पर गाड़ी चलाएगा, और कोई दुर्घटना होती है, तो क्या प्रशासन इसकी जिम्मेदारी लेगा? एेसा सवाल भी महिलाओं ने किया।
आंदोलन की दी चेतावनी
ज्ञापन की प्रति जिलाधिकारी नागपुर, उत्पादन शुल्क विभाग अधीक्षक नागपुर, पुलिस आयुक्त नागपुर, वाड़ी पुलिस स्टेशन, वाड़ी नगर परिषद, वाड़ी उत्पादन शुल्क विभाग को भी सौंपी गई है। विकास नगरवासियों ने तीव्र नाराजगी व्यक्त करते हुए मांग पूरी नहीं होने पर बड़े पैमाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में सुमित उके, आनंद कदम, विशाल चोखांद्रे, मनोहर कोल्हे, राजू धोंडफोडे, नितीन शुक्ला, इंद्रेश डुले, विकास मेश्राम, सुरेश उके, विजय डुले, दिलीप गणवीर, संजय पिल्लेवान, अजय लड़के, महिलाओं में फुलमताबाई शंभरकर, नंदा कदम, शीला उके, प्रतिभा उके, अर्चना गणवीर, सुनीता टेंभरे, माया काकड़े, संगीता नगराले सहित अन्य महिलाएं और नागरिक उपस्थित थे।
बयान दर्ज
वाडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप रायण्णावर ने प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखकर ज्ञापन स्वीकार किया और उपस्थित शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए। साथ ही आश्वासन दिया की निवासी क्षेत्र में बार ओपन न हो इसका जायजा लिया जाएगा।
Created On :   26 April 2023 12:00 PM IST