बाजार: मार्केट आउटलुक तिमाही नतीजे, पीएमआई और एफआईआई डेटा से तय होगा बाजार का रुझान

मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला हफ्ता काफी अहम होने वाला है। तिमाही नतीजे, पीएमआई एवं एफआईआई डेटा और वैश्विक आर्थिक आंकड़े से बाजार की चाल तय होगी।
21-25 अप्रैल के दौरान टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन, एचसीएल टेक, टाटा कॉम्यूनिकेशनंस, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आरबीएल बैंक की ओर से वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे।
बजाज ब्रोकिंग रिसर्च के मुताबिक, घरेलू स्तर पर एसएंडपी ग्लोबल की ओर से 23 अप्रैल को मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज पीएमआई डेटा जारी किया जाएगा। इससे देश में इंडस्ट्रियल और सर्विसेज सेक्टर में बिजनेस गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होती है। वहीं, इसके अलावा आरबीआई मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के मीटिंग मिनट्स भी जारी होंगे, जिससे महंगाई के आउटलुक और केंद्रीय बैंक की नीति के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी।
वहीं, वैश्विक स्तर पर अमेरिका में भी मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज पीएमआई के आंकड़े जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, जॉबलेस क्लेम रिपोर्ट भी जारी होगी।
दो दिन का अवकाश होने के बाद भी बीते हफ्ते शेयर बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया। निफ्टी 1,023 अंक या 4.48 प्रतिशत बढ़कर 23,851 और सेंसेक्स 3,395 अंक या 4.52 प्रतिशत बढ़कर 78,553 पर बंद हुआ।
बाजार में तेजी का नेतृत्व बैंकिंग शेयरों ने किया। इस दौरान, निफ्टी बैंक 3,287 अंक या 6.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,290 पर बंद हुआ।
बाजार में तेजी की वजह वैश्विक और घरेलू कारणों को माना जा रहा है। अमेरिका में रेसिप्रोकल टैरिफ पर रोक और आरबीआई की ओर से रेपो रेट में कमी से बाजार के सेंटीमेंट में सुधार हुआ है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय शेयर बाजार में बीते तीन कारोबारी सत्रों में एक अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया।
मास्टर कैपिटल सर्विसेज में रिसर्च और एडवाइजरी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, विष्णु कांत उपाध्याय ने कहा कि फिलहाल बाजार 23,800-24,000 के स्तर के करीब है। अगर यहां से ब्रेकआउट होता है तो 24,800 तक रैली देखने को मिल सकती है। मौजूदा समय में बिकवाली पर खरीदारी की रणनीति सही रहेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 April 2025 9:55 AM IST