जंगली सुअर ने किसान की फसल का नुकसान
डिजिटल डेस्क,मोहन्द्रा नि.प्र.। मोहन्द्रा क्षेत्र में किसानों की फसलें अब खेतों में लगभग अंतिम स्थिति में तैयार खडी हैं। ऐसे में पूर्व में मौसम में बदलाव के कारण किसान खासे परेशान थे और अब वन्य प्राणी उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिसमें इन दिनों जंगली सूअरों ने किसानों को खासा परेशान कर रखा है। ताजा मामला बस स्टैंड में पुलिस चौकी के पीछे रोरा हार के एक किसान लटोरे लाल चौरसिया का सामने आया है। जिनकी फसल को जंगली सुअर द्वारा क्षति पहुंचाते हुए उन्हें काफी नुकसान पहुंचाया है। पीडित किसान ने अपने खेत में नुकसान को दिखाते हुए बताया कि करीब डेढ़ एकड़ जमीन में उसने अरहर, आम, अमरूद व कटहल की खेती की है। बरसात में आम का बगीचा लगाने के लिए 75 पौधों का रोपण किया लेकिन दर्जनों की तादात में घुसे जंगली सुअर ने लगभग सभी पेड़ों को नष्ट कर दिया। पीडित किसान ने दुखी होते हुए कहा कि करीब 10 वर्ष पहले एक आम का पेड़ में इस बार पहली बार मोर आई थी पर जंगली सुअर ने उसकी भी शाखाओं को साफ कर दिया। अब पेड़ पर सूखने का खतरा मंडरा रहा है किसान की मांग है कि वन विभाग सर्वे कराकर उसके नुकसान की भरपाई करें।
Created On :   28 Feb 2023 1:56 PM IST