- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- स्वस्थ्य होने पर सुनीता को चिकित्सक...
स्वस्थ्य होने पर सुनीता को चिकित्सक एवं उनके स्टाफ ने गुलाब का फूल देकर घर के लिए किया विदा "खुशियो की दास्तां"!
डिजिटल डेस्क | उमरिया कोरोना कोविड केयर सेंटर से स्वस्थ्य होकर कोरोना वारियर्स अपने घरों को खुशी खुशी लौट रहे है।
कोविड केयर सेंटर में चिकित्सको एवं पैरामेडिकल स्टाफ के आत्मीय व्यवहार से ये कोरोना वारियर्स अत्यंत प्रसन्न है।
एसईसीएल नौरोजाबाद द्वारा संचालित अस्पताल में सुनीता पत्नी फलीराम 10 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आने पर भर्ती की गई थी।
सुनीता ने बताया कि जब मैं अस्पताल आई तो मन में कई तरह की दुविधाएं थी। अस्पताल में भर्ती होने के बाद घर से भी अच्छी व्यवस्थाएं अस्पताल में उपलब्ध कराई गई।
समय समय पर भोजन एवं नास्ता, वार्ड की साफ सफाई, बिस्तर की स्वच्छता तथा दैनिक उपयोग की सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही देख रेख एवं निशुल्क दवायें उपलब्ध कराई गई।
ठीक तरह से उपचार होने तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा श्रीमती पाठक एवं उनके स्टाफ के आत्मीय व्यवहार के कारण मैं एक सप्ताह में ही स्वस्थ्य हो गई।
प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन तथा चिकित्सकों द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्तियो के उपचार के लिए की जा रही बेहतर व्यवस्थाओ के लिए मैं स्वयं एवं अपने परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
Created On :   20 April 2021 2:29 PM IST