- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- सीमांकन के लिए पटवारी,आरआई मांग रहे...
सीमांकन के लिए पटवारी,आरआई मांग रहे थे घूस,लोकायुक्त रीवा की टीम ने दबोचा
डिजिटल डेस्क,उमरिया। रीवा लोकायुक्त ने उमरिया जिले के बचहा गांव में किसान से सीमांकन के बदले घूस मांगने वाले पटवारी व आरआई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों ने बचहा गांव निवासी वेदप्रकाश जयसवाल फरियादी से सात हजार रुपए की मांग की गई थी। लोकायुक्त ने सोमवार को पटवारी अनिल पाठक को घर में रुपए लेते हुए पहले पकड़ा। फिर इंदवार में आरआई गरीब दास व दलाल राकेश जयसवाल को दबोचा। दोनों को रंगे हाथ ट्रैप करने के लिए बाद बरही रेस्टहाउस लाकर मामला पंजीबद्ध किया गया है।
एसपी लोकायुक्त आरएल मिश्रा ने बताया सोमवार को करीब 12 बजे यह कार्रवाई हुई। फरियादी देवप्रकाश ने शिकायत की थी कि उसकी खरीदी हुई जमीन के सीमांकन करने में ये दोनों रिश्वत मांग कर रहे थे। शिकायत का परीक्षण कर सोमवार रीवा से डीएसपी परिहार के साथ निरीक्षक जिया उल हक व 12 सदस्यीय टीम पहुंची थी। पहले अमरपुर गांव में पटवारी अनिल पाठक के मकान में फरियादी को भेजा गया। जैसे ही फरियादी ने पटवारी को तीन हजार रुपए दिए। पीछे से टीम ने दबिश दी और रंगे हाथ पकड़ लिया।
शिकायत अनुसार यहां से इंदवार आरआई के यहां दल रवाना हुआ। आरआई गरीब दास अपने कार्यालय में अनिल जयसवाल को रुपए लेने के लिए तैनात किया था। तय कार्ययोजना के तहत फरियादी ने चार हजार रुपए आरआई को दिए इसी दरमियान अफसरों ने पकड़ लिया। इस तरह दोनों राजस्व अफसरों को सात हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया है। भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। जिले में राजस्व अफसरों ने बेधड़क रिश्वतखोरी की जा रही है। इसी माह लोकायुक्त ने चंदिया में आरआई लालमणि प्रजापति को सीमांकन के बदले 60 हजार रुपए मांगे थे। कार्रवाई के बाद उन्हें मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।
इनका कहना है-
बचहा निवासी वेदप्रकाश जयसवाल ने पटवारी व आरआई के विरुद्ध सीमांकन के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। परीक्षण उपरांत दोनों को सात हजार रुपए लेते पकड़ा गया है। 12 सदस्यीय टीम ट्रैप कर प्रकरण दर्ज करने में जुटी हुई है। आरएल मिश्रा, एसपी लोकायुक्त रीवा।
Created On :   19 Dec 2022 4:48 PM IST