नीमच में वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न - नीमच व हरवार की टीम विजेता हुई!

Volleyball competition concluded in Neemuch - Neemuch and Harwars team was the winner!
नीमच में वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न - नीमच व हरवार की टीम विजेता हुई!
वॉलीबॉल प्रतियोगिता नीमच में वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न - नीमच व हरवार की टीम विजेता हुई!

डिजिटल डेस्क | नीमच मध्य प्रदेश शिक्षक संघ एवं जिला शिक्षा अधिकारी नीमच द्वारा ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 नीमच के खेल मैदान पर गुरूवार को आयोजित की गई। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा, श्री हिम्मत सिंह जैन एवं विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती सावित्री मालवीय, प्राचार्य श्री ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव, संस्था प्रधान श्री नरेश जोशी की उपस्थिति में प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया।वालीबॉल क्लब नीमच, जेकेसी जीरन,वालीबॉल क्लब हरवार की टीमों में से प्रथम स्थान पर नीमच वालीबॉल क्लब एवं द्वितीय वालीबॉल क्लब हरवार की टीम रही।

प्रतियोगिता संपन्न करवाने में ऑफिशियल की भूमिका अजय नागौरी,भारत सिंह परिहार एवं मानसिंह गहलोत ने निभाई। इस प्रतियोगिता के आयोजन में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष विनोद पुनी, श्याम मालवीय, विजय तिवारी, कैलाश शर्मा, रितेश भारती, श्रीमती कुसुम शर्मा, शबनम खान, रविंद्र सिंह परिहार, हनीफ मोहम्मद ने सराहनीय योगदान दिया। विजेता व उपविजेता टीमों को अतिथियों द्वारा ट्राफी प्रदान की गई। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की विकासखंड शाखा नीमच द्वारा ओपन वालीबाल एवं शूटिंग वॉलीबॉल जिला स्तरीय प्रतियोगिता दीपावली के बाद कराने का निर्णय लिया है। यह प्रतियोगिता नीमच में शीघ्र ही आयोजित की जाएगी।

Created On :   29 Oct 2021 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story