कलेक्टर ने किया पटवारी संतोष चौबे को निलम्बित (त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22) -

Collector suspended Patwari Santosh Choubey (three-tier panchayat election 2021-22)
कलेक्टर ने किया पटवारी संतोष चौबे को निलम्बित (त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22) -
नीमच कलेक्टर ने किया पटवारी संतोष चौबे को निलम्बित (त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22) -

डिजिटल डेस्क, नीमच।  कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल द्वारा पटवारी हल्का नम्बर-9 जयसिहंपुरा के पटवारी संतोष चौबे को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। निलम्बन काल में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय जीरन रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

पटवारी हल्का नम्बर 9 जयसिहंपुरा का अतिरिक्त प्रभार पटवारी श्री लोकेश मोड को सौंपा गया है। उल्लैखनीय है, कि लोकायुक्त टीम उज्जैन द्वारा 18 दिसम्बर 2021 को पटवारी संतोष चौबे को तीस हजार रूपये रिश्वत लेते पकडे जाने पर एसडीएम नीमच के माध्यम से संतोष चौबे के निलम्बन के लिए प्रस्ताव कलेक्टर को प्राप्त हुआ है।

Created On :   20 Dec 2021 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story