रापनि की बस के लिए तरस रहे ग्रामीण 

Villagers yearning for Rapanis bus
रापनि की बस के लिए तरस रहे ग्रामीण 
डिपो प्रबंधक से की बसें शुरू करने की मांग रापनि की बस के लिए तरस रहे ग्रामीण 

डिजिटल डेस्क,  अहेरी (गड़चिरोली)। जिले के अहेरी उपविभाग अंतर्गत अहेरी, सिरोंचा, भामरागड़, एटापल्ली व मुलचेरा तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में अनियमित बसेस सेवा शुरू होने से नागरिकों समेत विद्यार्थियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को तहसील मुख्यालय में स्थित महाविद्यालयों में शिक्षा अर्जन के लिए निजी वाहनों में अधिक किराया देकर सफर करना पड़ रहा है। नागरिकों को कामकाज के लिए तहसील मुख्यालय तक निजी वाहन में अधिक किराया देकर पहुंचना पड़ रहा है। अहेरी उपविभाग अंतर्गत ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से ध्यान देकर अहेरी बस डिपो से ग्रामीण क्षेत्र में नियमित बसेस सेवा शुरू करने की मांग पूर्व जिप अध्यक्ष अजय कंकडालवार ने डिपो प्रबंधक राठोड़ से चर्चा कर सौंपे ज्ञापन में की है। इस समय अहेरी नगर पंचायत के पार्षद प्रशांत गोडसेलवार, नरेश गर्गम, विनोद रामटेके, राकेश सडमेक आदि उपस्थित थे।

 

Created On :   8 Feb 2023 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story