पवई में निकाली गई विकास यात्रा

Vikas Yatra taken out in Powai
पवई में निकाली गई विकास यात्रा
पवई पवई में निकाली गई विकास यात्रा

डिजिटल डेस्क पवई नि.प्र.। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में रविवार 5 फरवरी से शहर के वार्डो एवं गांव-गांव में विकास रथ के साथ विकास यात्रा की शुरुआत हुई है। पन्ना जिले की पवई विधानसभा में भी विकास यात्रा निकाली जा रही है। जिसकी शुरुआत पवई नगर के वार्ड क्रमांक 4 में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से पवई विधायक प्रहलाद लोधी के द्वारा की गई। इस यात्रा का उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा शहर के वार्ड एवं गांव-गांव में कराए गए विकास कार्यों को लोगों के सामने रखना साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाना है। जिन लोगों को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला है उनको लाभ दिलाना है। यह यात्रा पवई एवं शाहनगर विकासखंड के 166 ग्रामों से होकर गुजरेगी एवं 25 फरवरी को इसका समापन होगा। इस यात्रा में जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष मोहनी आनन्द मिश्रा, नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, जिला महामंत्री दीपेंद्र सिंह परमार, मण्डल अध्यक्ष मधु गुलाब सोनी, पुष्पेंद्र पटेल, कान्हु राजा, जमुना खटीक, अजित बढोलिया, संदीप खरे, अरूण नगायच, निधि पटैरिया, रूप नगायच, संतोष कुशवाहा, देवी खटीक, एसडीएम रचना शर्मा, तहसीलदार ज्योति राजपूत, एसडीओपी सौरभ रत्नाकर, थाना प्रभारी डी.के.सिंह, सीएमओ अरूण श्रीवास्तव, बीईओ गजेंद्र सिंह बुंदेला, अकादमिक समन्वयक रघुवीर तिवारी, बीएमओ डॉ. एम.एल. चौधरी, सीईओ प्रदीप सिंह, बीपीओ वेदनारायण अवस्थी, एपीओ ब्रजभूषण मिश्रा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Created On :   6 Feb 2023 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story