मंगलवार को 59 स्थानों पर होगा टीकाकरण!
डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा टीकाकरण अभियान अंतर्गत 31 अगस्त , मंगलवार के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए टीकाकरण प्लान अनुसार 59 स्थानों पर टीके लगाने का कार्य किया जाएगा।
इन केंद्रों पर 8000 कोविशील्ड वैक्सीन के प्रथम व द्वितीय डोज लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
मंगलवार को नगर पालिका टाउन हॉल वार्ड नंबर 4, उप स्वास्थ्य केंद्र छावनी सराय आगर, छावनी मांगलिक भवन प्रेस वार्ड 16, सीएमएचओ ऑफिस अस्पताल चौराहा, आगर ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कानड़, पंचायत भवन नान्या,खेड़ी, चांदनगांव, तनोडिया बटावदा, थड़ौदा, भ्याना, भादवा, कड़िया, हरगनखेड़ी, सामगीमाना, ढोटी, पालड़ा, बापचा, मलवासा, बिजनाखेड़ी, जेतपुरा में टीकाकरण किया जाएगा सुसनेर विकास खण्ड में सुसनेर, सोयतकलां, कलारिया, पालदा, करकड़िया, देहरिया सोयत, बराई, देवपुर, डोंगरगांव सोयत, डोंगरगांव सुसनेर, मोडी, गुराड़ी सुसनेर, श्यामपुरा में टीकाकरण किया जाएगा। नलखेड़ा विकासखंड अंतर्गत नलखेड़ा, बड़ागांव, धरोला, ताखला, गोठड़ा, सेमलखेड़ी, लटूरीगहलोत, गुदरवान, पचलाना, टिकोन, भैंसोदा, गोंदलामऊ में टीकाकरण किया जाएगा। इसी तरह बड़ौद विकासखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ौद, कांकरिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीजानगरी, बर्डाराव, सुदवास, आंबादेव, मदकोटा, कंकडेल, खजुरीचोपड़ा, गढ़ी, देवली पिपलोन, देहरिया नाना में टीकाकरण किया जाएगा।
Created On :   31 Aug 2021 2:37 PM IST