टीकाकरण होना अत्यन्त आवश्यक है योग से निरोग अभियान चलाया जायेगा कोरोना महामारी की आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्ति लगातार की जा रही है -मुख्यमंत्री श्री चौहान!

टीकाकरण होना अत्यन्त आवश्यक है योग से निरोग अभियान चलाया जायेगा कोरोना महामारी की आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्ति लगातार की जा रही है -मुख्यमंत्री श्री चौहान!
टीकाकरण होना अत्यन्त आवश्यक है योग से निरोग अभियान चलाया जायेगा कोरोना महामारी की आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्ति लगातार की जा रही है -मुख्यमंत्री श्री चौहान!

डिजिटल डेस्क | उज्जैन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीसी के माध्यम से प्रदेश के सांसदों, मंत्रीगण, विधायकगण तथा समस्त नगरीय निकायों के पूर्व महापौर, नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्षों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में टीकाकरण करायें। टीकाकरण होना अत्यन्त आवश्यक है। योग से निरोग अभियान भी चलाया जायेगा। कोरोना महामारी की आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्ति लगातार प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है। कोविड सेन्टरों के लिये आवश्यक धनराशि की व्यवस्था की गई है।

सरकार व समाज मिलकर कोरोना महामारी की इस आपदा में सबका सहयोग अपेक्षित है। उज्जैन में वीसी में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, पूर्व महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल उपस्थित थे। वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने देश के साथ-साथ प्रदेश कोरोना संक्रमण की महामारी से जूझ रहा है। संकट बड़ा है।

मानवीय इतिहास में इतनी बड़ी महामारी कभी देखी है और न ही कभी सुनी है। परिस्थितियां बड़ी विकट हैं। इस विकट परिस्थिति में सरकार दिन-रात व्यवस्थाओं के लिये जुटी है। ऑक्सीजन की लगातार पूर्ति की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सुकूनभरी खबर यह है कि पांच-छह दिन से प्रदेश में 12-13 हजार तक कोविड स्थिर हुआ है और अस्पतालों से डिस्चार्ज की संख्या में वृद्धि हुई है। हमें अभी रूकना नहीं है, लगातार काम करना शेष है। हमें कोरोना महामारी की जड़ में प्रहार करना है। संक्रमण की चेन को अनिवार्य रूप से तोड़ना है।

कोरोना कर्फ्यू (जनता कर्फ्यू) को 30 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से रहकर अत्यावश्यक कार्य होने पर ही व्यक्ति कम से कम घरों से बाहर निकले। घरों पर रहकर ही कोरोना जैसी चेन को तोड़ना है। घर पर रहकर ही यह चेन टूटेगी। सेम्पलिंग का कार्य अधिक से अधिक किया जाये और खांसी, बुखार, सर्दी, जुकाम होने पर सम्बन्धित को दवाई की किट उपलब्ध कराई जाये। होम आइसोलेट होने पर ही कोरोना महामारी की चेन टूटेगी।

संक्रमित व्यक्ति को हर हालत में बचाना है और जो संक्रमित नहीं हैं, उन्हें घरों में रहना अनिवार्य है। छोटी-छोटी फैक्टरियां चलती रहें। तीन माह का राशन नि:शुल्क वितरण किया जायेगा। आने वाले समय में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले व्यक्तियों को भी नि:शुल्क टीका लगाया जायेगा। इसके लिये अभी से जिलों में योजना बनायें। सबकी सक्रियता अभिनन्दनीय है। हम जीतेंगे, कोरोना हारेगा।

Created On :   23 April 2021 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story