वैक्सीनेशन कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी - पूजा प्रजापति "खुशियो की दास्तां"!

Vaccination is our moral responsibility - Pooja Prajapati Happy Tales!
वैक्सीनेशन कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी - पूजा प्रजापति "खुशियो की दास्तां"!
वैक्सीनेशन कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी - पूजा प्रजापति "खुशियो की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | उमरिया जिले में 18 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियो के वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। जिसमें समस्त समुदाय, वर्ग के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।

वैक्सीनेशन को लेकर युवाओ के भारी उत्साह देखा जा रहा है, जो स्वयं वैक्सीनेशन कराकर दूसरो को भी वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित कर रहे है।

बिरसिंहपुर पाली निवासी पूजा प्रजापति उम्र 21 वर्ष ने स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर वैक्सीनेशन कराया इसके साथ ही उन्होंने जिलेवासियो से अपील की कि वे भी वैक्सीनेशन कराने को अपनी नैतिक जिम्मेंदारी समझते हुए वैक्सीनेशन कराए।

टीका लगने से कोई नुकसान नही है। टीका हमारे शरीर की शारीरिक क्षमता बढ़ता है , जिससे हमें रोगों से लडने की क्षमता प्राप्त होती है। साथ ही टीकाकरण को लेकर मन में कोई भी भ्रम नही पाले। यह पूर्णतः सुरक्षित है। मैने वैक्सीनेशन करा लिया है।

Created On :   21 Jun 2021 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story