बेमौसम बारिश, नालियां न होने से घरों और दुकानों में घुसा पानी

Unseasonal rains, water entering houses and shops due to lack of drains
बेमौसम बारिश, नालियां न होने से घरों और दुकानों में घुसा पानी
पन्ना बेमौसम बारिश, नालियां न होने से घरों और दुकानों में घुसा पानी

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। विगत दो दिनों से मौसम में आए बदलाव के चलते बारिश हो रही है। सोमवार को दिन में हुई तेज बारिश ने मोहन्द्रा वासियों की मुश्किलें बढा दीं। क्योंकि बस स्टैंड की ज्यादातर दुकानों और मकानों में पानी घुस गया। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले पुलिस चौकी से लेकर रैपुरा पवई तिगड्डा तक मध्य प्रदेश सडक़ विकास प्राधिकरण द्वारा सडक़ का निर्माण कराया गया तब से ही स्थानीय लोग नालियों के अभाव में घरों और दुकानों में पानी घुस जाने की बातें कहते रहे  पर किसी की एक न सुनीं। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई। जिस पर अधिकारियों ने घर बैठे ही निराकरण कर दिया। अब सवाल उठता है बरसात पूर्व मामूली बारिश में जब बस स्टैंड में इस तरीके के हालात हैं तो बरसात के मौसम में क्या हाल होगा।

ऑटो पाट्र्स की दुकान चलाने वाले अंचल चौरसिया ने अपनी दुकान के अंदर पानी में तैर रहे स्पेयर पाट्र्स दिखाते हुए कहा कि हमारा यह आयल अब किसी काम नहीं आएगा कई पाट्र्स खराब हो गए हैं। करीब 30 से 40000 का नुकसान हो गया। वहीं अनाज व्यवसाई विजय केसरवानी का अनाज भींगने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया। शादी विवाह का सीजन होने के कारण ऐसे प्रतिकूल हालात में दुकानदारी खराब हो रही है। 

इनका कहना है
एमपीआरडीसी के ठेकेदार से कई बार कहने के बाद भी यहां नाली निर्माण का काम नहीं कराया जा रहा। बस स्टैंड में नाली निर्माण की फाइल पंचायत द्वारा वरिष्ठ कार्यालय को भेजी जा चुकी है स्वीकृति मिलते ही काम प्रारंभ कर दिया जाएगा।  
अरुण चौरसिया 
सरपंच ग्राम पंचायत मोहन्द्रा

घर और दुकानों तक पहुंच रहे पानी से स्थानीय लोग खासे परेशान हैं। सत्ता पक्ष की विफलता का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा। सत्ता होने के बाद भी मोहंद्रा निवासी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है। 
सारांश पाण्डेय
युवक कांग्रेस महासचिव पन्ना 

Created On :   2 May 2023 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story