किल कोरोना-4 अभियान के तहत् घर-घर पहुंच रही टीम 485 पंचायतों में एक भी एक्टिव केस नहीं!

Under the Kill Corona-4 campaign, the team reaching door to door, not a single active case in 485 panchayats!
किल कोरोना-4 अभियान के तहत् घर-घर पहुंच रही टीम 485 पंचायतों में एक भी एक्टिव केस नहीं!
किल कोरोना-4 अभियान के तहत् घर-घर पहुंच रही टीम 485 पंचायतों में एक भी एक्टिव केस नहीं!

डिजिटल डेस्क | मण्डला स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के उद्देश्य से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में किल कोरोना-4 अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत् महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, पंचायत ग्रामीण विकास व नगरीय विकास विभाग के अमले द्वारा गतिविधियां की जा रही है। इस अभियान के तहत् स्वास्थ्य कार्यकर्ता ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में गृहभेंट कर स्क्रीनिंग करेगी तथा सर्दी, खांसी, जुकाम के रोगियों को चिन्हित कर, स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों के दलों द्वारा जिन ग्रामों में एक्टिव केसों की संख्या होगी वहां सर्वे किया जा रहा है। इन दलों के अलावा सुपरवाइजर्स के दल भी तैनात किए गये हैं जो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के दलों की मॉनिटरिंग करेंगे।

सुपरवाइजर्स के दल को जुकाम, खांसी, बुखार जैसे रोगों से संबंधित उपचार के लिए एन्टीबायोटिक टेबलेट, एन्टी पायरेटिक, एन्टासिड, विटामिन व इम्यूनिटी बूस्टर टेबलेट के साथ-साथ सेनेटाइजर, नॉन कान्टेक्ट थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर जैसे उपकरण भी दिए गए हैं। सुपरवाइजर्स के दल मरीजों में रोगों के लक्षणों के आधार पर दवाई वितरित करेंगे तथा गोलियां सेवन करने की विधि समझायेंगे। आवश्यकता होने पर कोविड के संभावित रोगियों का टेस्ट फीवर क्लीनिक के माध्यम से कराया जायेगा। कोविड मरीजों को होम क्वारेंटीन रहने की सलाह दी जायेगी तथा यदि घर में जगह नहीं है तो संस्थागत क्वारेंटिन किया जायेगा। 22 जून को सर्वे दलों द्वारा अब तक 146131 जनसंख्या का सर्वे किया जा चुका है जिसमें संदेहास्पद 212 व्यक्तियों को चिन्हित कर मेडिसन किट वितरण किया गया है। अब तक कुल कोरोना पॉजीटिव 3 व्यक्ति चिन्हांकित किये गये हैं। 485 पंचायतों में एक भी एक्टिव केस नहीं है।

Created On :   24 Jun 2021 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story