Mandla News: विधायक के परिवार पर नहीं आदिवासियों की अस्मिता पर हमला

विधायक के परिवार पर नहीं आदिवासियों की अस्मिता पर हमला
  • विधायक के घर मारपीट के मामले का विरोध
  • कलेक्टर से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, मोहन सरकार भी किए तीखे हमले
  • कांग्रेस के एक भी कार्यकर्ता जनता के साथ भी अन्याय हुआ तो कांग्रेस लड़ाई लड़ेगी।

Mandla News: कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा के घर में ट्रेनी आईएएस के द्वारा मारपीट के मामले में अब राजनैतिक रंग ले लिया है। मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मंडला पहुंचे और ट्रेनी आईएएस पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर ने मुलाकात की है। यहां प्रशासन के बीच हुई बातचीत के बाद प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि यह विधायक नारायण पट्टा का अपमान नहीं, उनकी मॉ के साथ धक्कामुक्की नहीं, उनके भाई को नहीं मारा गया।

यह आदिवासियों और जनप्रतिनिधियों की अस्मिता पर हमला है। लोकतंत्र का अपमान है। यह उस वोट का अपमान है, जो तीन-तीन बार नारायण पट्टा जनता से मिला है। उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी नारायण के साथ है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पर पुलिस प्रशासन या जिला प्रशासन गलत तरीके से कार्रवाई करेगा तो कांग्रेस पीछे नहीं रहेगी। एक-एक कार्यकर्ता के लिए खून की अंतिम बूंद तक लगानी पड़ तो लगाएंगे।

नारायणसिंह पट्टा तो एमएलए है। उनका सवाल नहीं हैं। कांग्रेस के एक भी कार्यकर्ता जनता के साथ भी अन्याय हुआ तो कांग्रेस लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि मंडला में आदिवासियों पर अत्याचार अनाचार हो रहा है। यह संविधान की अवहेलना और अपमान है। यहां आदिवासी दलित होना गुनाह हो गया है। बहनों के साथ सबसे ज्यादा बलात्कार और सबसे ज्यादा बहनें आदिवासी अंचल में गायब हो रहीं हैं। आदिवासी अंचल में आदिवासी और दलित पर सबसे ज्यादा अपराध हो रहे हैं।

इससे पहले कांग्रेस ने विधायक निवास से जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल रैल निकाली और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी बात रखी। यहां विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक ओंमकार मरकाम, विनय सक्सेना, नारायण पट्टा, पूर्व विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, पूर्व विधायक संजीव उइके, जिला प्रभारी किरण अहिरवार, जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी समेत अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

24 घंटे में कार्रवाई नहीं हो बड़ा आंदोलन करेंगे-

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रशासन ने स्वीकार किया है कि गलती हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि 24 घंटे में निर्णय लेकर बताएंगे। कमिश्रर के पास प्रस्ताव गया है। उन्होने कहा कि विधायक का प्रोटोकॉल सचिव का होता है। विधायक के घर में हमला लोकतंत्र पर हमला है। 24 घंटे में निर्णय नहीं लिया गया तो फिर से बड़े आंदोलन की भूमिका बनाएंगे। इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो विधानसभा नहीं चलेगे देगें।

मोहन सरकार, कर्ज, करप्शन, कमीशन

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर भी हमला बोला हैं। यहां उन्होंने जलजीवन मिशन का जिक्र करते हुए कहा कि मंडला जिले में काम नहीं हुआ है। ऐसा एक भी गांव नहीं, जहां 100 प्रतिशत घरों में पानी पहुंच रहा हो, उन्होंने पीएचई मंत्री और मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा मंत्री के गांव में भी जलजीवन मिशन से काम हो रहा है, वहां भी 100 प्रतिशत घरों में शुद्ध पेयजल योजना के तहत नहीं पहुंच रहा है।

इस योजना में केवल भ्रष्टाचार और लूट हुई है। उन्होंने कहा कि जलजीवन मिशन में प्रशासन ने कहा कि 76 प्रतिशत काम पूरा हो गया है, प्रशासन से भी हमने कहा 65 प्रतिशत करप्शन हैं। 35 प्रतिशत में पाइप, टंकी और कनेक्शन मोटर लगीं हैं। मोहन यादव सरकार करप्शन का पर्याय है, कर्ज लेना करप्शन करना , कमीशन लेना, मोहन सरकार के साथ कर्ज, करप्शन, कमीशन, जुड़ता है। यहां भी उनका चेहरा बेनकाब हुआ।

Created On :   11 Feb 2025 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story