ट्रक चालक ही निकला चोर, गायब किया लाखों का माल

Truck driver turns out to be a thief, disappears goods worth millions
ट्रक चालक ही निकला चोर, गायब किया लाखों का माल
ट्रक चालक ही निकला चोर, गायब किया लाखों का माल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रक चालक की चोर निकला। बीच रास्ते में उसने ट्रक से लाखों रुपए का माल गायब कर दिया। मामला उजागर होने के बाद  हिंगना थाने में आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया। आरोपी चालक तस्लीम इब्राहिम है। 17 फरवरी को केरल के कन्नौर से वह ट्रक क्र.-के.ए.-01-ए.ई.-0145 में हिंदुस्तान युनि लिवर कंपनी के इंदूलेखा हेयर ऑइल के बक्से लेकर नागपुर रवाना हुआ। तीन दिन बाद यानी 20 फरवरी को वह नागपुर पहुंचा। गुमगांव में कंपनी का गोदाम है। जब माल गोदाम में खाली किया जा रहा था, तब उसमें इंदुलेखा हेयर ऑइल के 222 बक्से कम थे। जिसकी कीमत 18 लाख 70 हजार 128 रुपए बताई जा रही है। इस संबंध में जब चालक सेपुछताछ की गई, तो वह टालमटोल जवाब देने लगा। कंपनी के अधिकारियों के ध्यान में यह बात आ गई कि, माल चालक ने ही बीच रास्ते में गायब िकया है। चालक के खिलाफ हिंगणा पुलिस थाने में कंपनी की शिकायत पर मामला दर्ज कियका गया है। जांच जारी है।

ट्रांसपोर्टर के घर से 1.91 लाख रु. चोरी
ट्रांसपोर्ट व्यापारी को लापरवाही महंगी पड़ी। किसी ने अलमारी में रखी चाबी से लॉकर खोलकर नकदी उड़ा दी। इस घटना से व्यापारी के परिवार में हड़कंप मच गया। गुरुवार को तहसील थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया।  ताज बगदादी हाईट्स निवासी इस्माईल अंसारी (42) ट्रांसपोर्ट व्यापारी है। वाड़ी परिसर में उनका ट्रांसपोर्ट का कार्यालय है। 1 मार्च-2020 को उन्होंने 1 लाख 91 हजार रुपए नकद घर आकर अलमारी के लॉकर में रखे तथा लॉकर की चाबी अलमारी में ही रख दी। गुरुवार को इस्माईल को नकदी का काम पड़ा, तो उन्होंने अलमारी खोली। लॉकर की चाबी वहीं पर थी, लेकिन लॉकर से नकदी गायब थी। किसी ने चाबी से लॉकर खोलकर नकदी चुरा ली थी। इस बारे में परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी नकदी के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया। संदेह है कि, इस घटना में िकसी परिचित व्यक्ति की लिप्तता है, जिसे नकदी के बारे में पता था और उसने ही लॉकर खोलकर आसानी नकदी पर हाथ साफ कर दिया होगा। और किसी को भनक तक नहीं लगी। उप-निरीक्षक पी.पी. राठोड़ ने प्रकरण दर्ज िकया है। जांच जारी है। 

Created On :   7 March 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story