द्वितीय पुण्य तिथि पर समाज सेवी यूसुफ बेग को दी गई श्रद्धांजली 

Tributes paid to social worker Yusuf Baig on his second death anniversary
द्वितीय पुण्य तिथि पर समाज सेवी यूसुफ बेग को दी गई श्रद्धांजली 
पन्ना द्वितीय पुण्य तिथि पर समाज सेवी यूसुफ बेग को दी गई श्रद्धांजली 

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पत्थर खदान मजदूरों, सिलिकोसिस पीडि़तों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले तथा समाज के कमजोर वर्गो के हितों के लिए संकल्पित रहे समाज सेवी यूसुफ बेग का दो साल पूर्व कोविड संक्रमण के दौरान दुखद निधन हो गया था। वरिष्ठ समाज सेवी यूसुफ बेग की द्वितीय पुण्यतिथि पर नगर के समाज सेवियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्हें तथा उनके कार्याे को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई। आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी ज्ञानेन्द्र तिवारी ने कहा कि सिलिकोसिस पीडित मरीजों को मेडिकल जांच करवाकर कानूनी रूप से उन्हें सिलिकोसिस की बीमारी से पीडित मरीज घोषित करवाने साथ ही साथ सिलिकोसिस के उपचार उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता दिलवाये जाने को लेकर यूसुफ बेग का संघर्ष और मैदानी तथा कानूनी स्तर पर लडी गई लडाई को हमेशा याद रखा जायेगा।

उनके प्रयासों से ही सिलिकोसिस पीडितों को लाभ मिल रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता रविकान्त पाठक ने कहा कि अपने नेक कार्याे की वजह से वह हम सबके दिलो में जिन्दा है पृथ्वी ट्रस्ट पन्ना और पत्थर खदान मजदूर संघ के माध्यम से उन्होने जो कार्य किए थे उनको आगे बढ़ाने मेें हम सब उन्ही की प्रेरणा से जुड़े हुए है। सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि यूसुफ बेग द्वारा सामाजिक उत्थान के लिए जो कार्य शुरू किए गए थे और सभी सामाजिक कार्यकर्ताओ के लिए उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य प्रेरणादायक रहे है उनकी कमी हमें हमेशा महसूस होती रहेगी। इस दौरान राहुल, बीरम, मुनीब, रामविशाल, वैशाली, बबली, कामना, छत्रशाल, समीर, कमलाकान्त, जोनी, अरविन्द्र गौड, प्रभा अहिरवार एवं राजू खान आदि शामिल रहे। 

Created On :   19 April 2023 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story