कुरखेड़ा-देसाईगंज महामार्ग पर नजर आया बाघ

Tiger seen on Kurkheda-Desaiganj highway
कुरखेड़ा-देसाईगंज महामार्ग पर नजर आया बाघ
दहशत  कुरखेड़ा-देसाईगंज महामार्ग पर नजर आया बाघ

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)।  तहसील में एक ओर जंगली हाथियों के झुंड ने विभिन्न स्थानों पर नुकसान की घटनाओं को अंजाम देकर लोगों में दहशत निर्माण कर दी है। वहीं जंगलों के राजा बाघ भी इन दिनों दिन-दहाड़े नजर आ रहा हैै। मंगलवार की दोपहर 12.30 बजे के दौरान कुरखेड़ा-देसाईगंज महामार्ग के गेवर्धा गांव से 2 किमी दूर राहगीरों को बाघ नजर अाया। सड़क के बीचों-बीच यह बाघ खड़ा रहने से करीब पांच मिनट तक दोनों ओर का यातायात प्रभावित रहा। जब बाघ ने जंगल की ओर रुख किया तब जाकर इस महामार्ग की यातायात पूर्ववत हुआ। इस बीच अपने वाहनों में बैठे लोगों ने इस बाघ का दीदार किया। लेकिन कुछ समय के लिए लोगों में बाघ की दहशत भी रही। बता दें कि, देसाईगंज वनविभाग के तहत आने वाले वनक्षेत्र में इन दिनों 5 से अधिक बाघों का संचार शुरू होने की जानकारी वनविभाग ने दी है। इन बाघों ने अब तक दर्जनों घटनाओं में 10 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है। वहीं दर्जनों मवेशियों को भी अपना निवाला बनाया। पिछले कुछ दिनों से बाघ प्रभावित इलाकों में दहशतपूर्ण माहौल बना हुआ है। इस बीच मंगलवार की दाेपहर महामार्ग पर ही बाघ नजर आने से दहशत बनीं हुई है। 

Created On :   11 Jan 2023 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story