तबेला बनाने में हेराफेरी करने वाले मनरेगा के तीन कर्मचारी बर्खास्त

Three MNREGA employees sacked for manipulating the making of tabla
तबेला बनाने में हेराफेरी करने वाले मनरेगा के तीन कर्मचारी बर्खास्त
कार्रवाई तबेला बनाने में हेराफेरी करने वाले मनरेगा के तीन कर्मचारी बर्खास्त

डिजिटल डेस्क, देवरी (गोंदिया)।  देवरी पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम डवकी में शासकीय योजना के तहज बनाए जाने वाले मवेशियों के तबले के निर्माणकार्य में सरपंच एवं सचिव द्वारा शासकीय निधि की हेराफेरी करने का मामला जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचा था। इस मामले की विभाग की ओर से गहन जांच की गई। जिसके बाद देवरी पंचायत समिति के मग्रारोहयो विभाग में कार्यरत सहायक कार्यक्रम अधिकारी गौतम साखरे, तकनीकी अधिकारी मनोज बोपचे एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर, मुनेश्वर भुमेश टेंभरे दोषी पाए गए। जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी तहसील के ग्राम डवकी में गाय के तबेलों के निर्माणकार्य की निधी में सरपंच एवं सचिव द्वारा हेराफेरी किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। इस मामले में गटविकास अधिकारी ने दस्तावेजों की जांच की। जिसमें सहायक कार्यक्रम अधिकारी गौतम साखरे द्वारा मवेशियों के तबेलों के प्रस्ताव की जांच न करते हुए कार्यों का हाजिरी पत्रक निकालने के लिए लाभार्थियों को राशि अदा करने के पूर्व जांच न करने की बात उजागर हुई। उसी प्रकार देवरी पंचायत समिति के मनरेगा विभाग के तत्कालीन तकनीकी अधिकारी (कृषि) मनोज बोपचे द्वारा प्रत्यक्ष कार्यस्थल पर भेंट न देते हुए बिना मेजरमेंट किए मेजरमेंट बुक में कार्य का पंजीयन करने, पहले के काम की बाद में एवं बाद के काम का पहले पंजीयन करने की बात सामने आई। उसी प्रकार क्लर्क कम डाटा एंट्री ऑपरेटर मुनेश्वर टेंभरे द्वारा सामग्री के बिल में मूल क्रमांक एवं तारीख में स्वयं बदलकर कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने की बात जांच रिपोर्ट में कही गई है। तीनों कर्मचारियों द्वारा नियम बाह्य कार्य किए जाने के कारण उनकी सेवा संविदा पद्धति की होने के बावजूद शासकीय निधी का दुरूपयोग करने में सहयोग करने पर तीनों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। उन्हें तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त करने के आदेश 30 जून को जिलाधिकारी ने दिए। 
 

Created On :   2 July 2022 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story