तीन लाख परिवारों को ‘जल जीवन मिशन’ से मिलेगा शुद्ध पेयजल
डिजिटल डेस्क, गोंदिया । सभी को शुद्ध पेयजल मिले, इस उद्देश्य को लेकर जल जीवन मिशन के तहत जरूरतमंद लाभार्थियों को नि:शुल्क तौर पर नल कनेक्शन दिया जा रहा है। इस मिशन के माध्यम से जिले के 1600 से अधिक ग्रामों के तीन लाख परिवारों को शुद्ध पेयजल देने का लक्ष्य है। इस मिशन को वर्ष 2024 तक पुरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसका काम जिला जलापूर्ति योजना विभाग के तहत प्रारंभ कर दिया गया है। इस योजना पर 410 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। जिसमें सोलर योजना, नई जलापूर्ति योजना तथा पुरानी जलापूर्ति योजना को दुरूस्त कर नए से शुरू करना है। यहां बता दें कि गोंदिया जिले को तालाबों का जिला कहा जाता है, लेकिन जब शुद्ध पेयजल की बात आती है तो सभी नागरिकों को शुद्ध पेयजल नहीं मिलता। ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक आज भी हैंडपंप या कुओं के पानी पर ही िनर्भर हंै।
Created On :   3 Jan 2023 5:20 PM IST