बंजर जमीन पर बन रही तीन झीलें, निलोठी गांव में दूर होगी पानी की किल्लत

Three lakes being built on barren land, water shortage will be overcome in Nilothi village
बंजर जमीन पर बन रही तीन झीलें, निलोठी गांव में दूर होगी पानी की किल्लत
दिल्ली बंजर जमीन पर बन रही तीन झीलें, निलोठी गांव में दूर होगी पानी की किल्लत
हाईलाइट
  • बंजर जमीन पर बन रही तीन झीलें
  • निलोठी गांव में दूर होगी पानी की किल्लत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली को झीलों का शहर बनाने की कवायद में दिल्ली सरकार की सबसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है निलोठी झील। निलोठी झील दिल्ली सरकार की उन 7 बड़ी परियोजना में से एक है, जहां कृत्तिम झील बनाई जा रही हैं। यहां एक साथ 3 झीलों का निर्माण दिल्ली जल बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दिसंबर 2022 तक ये प्रोजेक्ट पूरी तरफ बनकर तैयार हो जाएगा।

निलोठी झील का निर्माण दिल्ली के बाहरी इलाके में पड़ने वाले निलोठी गांव में किया जा रहा है। निलोठी सीवेज प्लांट के पास की ये जमीन पूरी तरफ बंजर हुआ करती थी। अब दिल्ली जल बोर्ड यहां एकसाथ तीन झीलों का निर्माण करवा रहा है। ये पूरी परियोजना करीब 11 एकड़ में फैली हुई है। यहां 3.5-3.5 एकड़ की 3 झीलें तैयार की जा रही हैं। इस पूरी परियोजना की लागत करीब 4.49 करोड़ है। निलोठी झील का लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। झील की खुदाई सहित अन्य काम कर लिए गए हैं। पानी भरने से लेकर सौंदर्यीकरण का काम दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

झील बनने से न केवल भूजल स्तर बढ़ेगा, बल्कि इस क्षेत्र में एक इकोसिस्टम का भी निर्माण होगा। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक निलोठी झील को बनाने के पीछे का मकसद ग्राउंड-वाटर रिचार्ज करना और आसपास के गांवों में पानी की कमी को पूरी करना है। निलोठी झील के आसपास कुछ छोटे गांव आते हैं, जहां अक्सर पानी की किल्लत बनी रहती है। झील का निर्माण होने से यहां के लोगों की ये परेशानी कम हो सकती है।

दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि झील को यहां मौजूद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के ट्रीट हो रहे पानी से भरा जाएगा। भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए झील में पीजोमीटर भी लगाए जाएंगे, जो पानी का स्तर कितना है, इसकी जानकारी देते हैं। यही नहीं जल्द ही निलोठी एसटीपी की कैपेसिटी भी बढ़ाई जाएगी, ताकि झील सालभर साफ पानी से भरी रहे।

जानकारी के मुताबिक पहले चरण में खोदी गई कुछ झीलों में वाटर लेवल डेढ़ से पौने दो मीटर तक बढ़ गया था। अब उन्हें और ज्यादा गहरा बनाया जा रहा है, ताकि वाटर लेवल को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जाए। इससे आसपास के गांव में मौजूद कुएं और ट्यूबबेल अपने आप रिचार्ज हो जाएंगे। इससे कम बरसात या फिर पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति ना होने पर भी पानी की किल्लत नहीं होगी।

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक अगले तीन महीने में निलोठी झील परियोजना का काम पूरा कर लिया जाएगा। झील निर्माण के सभी कार्य पर्यावरण के अनुसार ही हो रहे हैं। इस परियोजना का कार्य जल्द से जल्द पूरा होने के बाद इसे पर्यटकों के लिए खोलने पर भी विचार किया जाएगा।

 

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   18 Sept 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story