टीकाकरण केन्द्र मोडी पर सारथी युवा मंडल पंजीयन कार्य में कर रहा मदद (खुशियों की दास्ताँ)!
डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा टीकाकरण महाभियान अंतर्गत जिले में प्रत्येक विकास खंड में टीकाकरण कार्य जारी है। जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, वालेंटियर्स एवं मैदानी शासकीय अमले द्वारा लोगों दी जा रही प्रेरणा एवं समझाईश से जिले के युवा, बुजूर्ग, महिला सभी टीकाकरण में रूचि ले रहें है। परिणाम स्वरूप सभी टीकाकरण केन्द्रों पर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में काफी आसानी हो रही है। साथ ही महा-अभियान में निर्धारित प्रतिदिन के लक्ष्य से अधिक लोगों को जीवन-रक्षक कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। लोगों को प्रेरित करने का कार्य नेहरू युवा केंद्र के पंजीकृत सारथी युवा मंडल के युवाओं द्वारा भी किया जा रहा है। वे इस टीकाकरण के इस पुनीत कार्य में हर लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए टीकाकरण करवा रहे है।
सारथी मंडल द्वारा सोमवार को ग्राम पंचायत मोड़ी में कोविड टीकाकरण केन्द्र पर आने वाले नागरिकों का सहयोग करते हुए उनका वैक्सीनेशन हेतु प्ंजीयन किया गया। जिससे लोगों को वैक्सीनेशन करवाने में काफी आसानी हुई और बिना किसी रूकावट के टीकाकरण करवाया गया। साथ ही टीकाकरण केन्द्र हेतु निर्धारित 150 डोज दोपहर 12:00 बजे तक लग चुके। विदित हो कि सारथी युवा मंडल के युवाओं द्वारा शुरू से ही मोड़ी केंद्र पर टीकाकरण के दिन सोशल डिस्टेन्स का पालन करवाना, बिना पंजीयन टीका लगवाने आने वालो का वैक्सीन पंजीयन कार्य के साथ ही ग्रामीणों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा हैा। युवाओं की टीम प्रशासन के मार्गदर्शन में निरन्तर कार्य कर रही है। टीम के जगदीश परमार, दुर्गेश मीणा, लालसिंह भिलाला, संतोष चौधरी, संदीप राठौर, गिरीराज पाटीदार, राकेश कुमार, दुर्गेश सोलंकी , राहुल प्रजापति सहित युवा मंडल के सभी सदस्यो द्वारा कोरोना संक्रमण काल निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दी जा रही है।
Created On :   29 Jun 2021 2:24 PM IST