पुलिस द्वारा आम लोगों को नशामुक्ति हेतु दिलाई गई शपथ

The oath administered by the police to the common people for de-addiction
पुलिस द्वारा आम लोगों को नशामुक्ति हेतु दिलाई गई शपथ
भोपाल पुलिस द्वारा आम लोगों को नशामुक्ति हेतु दिलाई गई शपथ


डिजिटल डेस्क पन्ना। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में प्रदेश स्तर पर आम लोगों को नशा मुक्त कराने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के मार्गदर्शन में आज दिनांक ३१ अक्टूबर २०२२ को छत्रसाल पार्क में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं, पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों एवं आमजन को नशा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा आम जन एवं स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुये बताया गया कि विविध प्रकार का नशा व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से कमजोर करता है।

 

नशे में वाहन चलाने की वजह से व्यक्ति गंभीर दुर्घनाओं का शिकार भी हो जाते हैं। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उपस्थित स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों सहित आमजन को सभी प्रकार के नशो से स्वयं को दूर रखने एवं अपने परिजनों को भी दूर रखने बावत् शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह, एसडीओपी पुलिस पन्ना बी.एस. बारीबा, एसडीओपी अजय बाघमारे, डीएसपी अजाक अभिषेक गौतम, रक्षित निरीक्षक श्रीमती देविका सिंह बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना अरूण कुमार सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा, जिला खेल अधिकारी मोहम्मद अहमद खान, उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकायें, छात्र-छात्रायें, पुलिस एवं अन्य विभाग सहित आमजन शामिल रहे। 

Created On :   1 Nov 2022 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story