बीच राह में मालगाड़ी का इंजन फेल, स्टेशन पर घंटों रुकी रही रेल
डिजिटल डेस्क, गोंदिया । गोंदिया-बल्लारशाह रेलवे मार्ग से गुजर रही मालगाड़ी का गणखेरा-गोंदिया रेल मार्ग के बीच अचानक इंजन फेल हो जाने से बल्लारशाह की ओर से गोंदिया की ओर आने वाली पैसंेजर ट्रेन हिरडामाली रेलवे स्टेशन पर घंटों तक रूक गई। जिससे परेशान होकर यात्री ट्रेन से उतरकर निजी वाहनों तथा एसटी बसांे से आगे के सफर के लिए निकल गए।
यह मामला हिरडामाली रेलवे स्टेशन पर सामने आया है। यहां बता दें कि गोंदिया-बल्लारशाह रेल मार्ग सिंगल पटरी का होने से इस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनें हमेशा लेट चलती है। जिस कारण यात्री समय पर नहीं पहुंच पाते। पहले से ही लेटलतीफी के कारण यात्री काफी परेशान है और ऐसे में कोई तकनीकी खराबी ट्रेनों में आ जाती है तो यात्रियों में असंतोष निर्माण होना कोई नई बात नहीं है। इसी प्रकार शुक्रवार को गांेदिया के हिरडामाली रेलवे स्टेशन पर प्रति दिन की तरह गोंदिया-बल्लारशाह रेल मार्ग से बल्लारशाह की ओर से गोंदिया जा रही थी से गोंदिया की ओर आने वाली चांदाफोर्ट गोंदिया पैसंेजर हिरडामाली रेलवे स्टेशन पर लगभग सुबह 11.30 बजे पहुंची। इसी बीच गणखेरा-गांेिदया रेल मार्ग के बीच मालगाड़ी का इंजन फेल होे गया। इंजन फेल होने से मालगाड़ी सिंगल पटरी पर रूक गई। सिंगल पटरी होने से पैसंेजर ट्रेन को आगे की ओर रवाना करना मुश्किल हो गया था। जिस कारण घंटांे समय तक हिरडामाली रेलवे स्टेशन पर पैसेंंजर ट्रेन को खड़ी करना पड़ा। इस दौरान यात्रियांे में असंतोष निर्माण हो गया और अपने गंतव्य की ओर रवाना होने के लिए यात्रियांे ने ट्रेन से उतरना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में ट्रेन की संपूर्ण बोगियां यात्रियांे से खाली हो गई। सभी यात्री गोरेगांव बस स्थानक पर पहुंचकर समय पर जो भी वाहन मिले, उस वाहन से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।
Created On :   7 Jan 2023 7:08 PM IST