बफर जोन मोतीनाला के बैगा बाहूल्य गांव देवटोला और बैगाटोला पहुची फॉउंडेशन की टीम आदिवासियों को वितरित की गई राशन किट!

बफर जोन मोतीनाला के बैगा बाहूल्य गांव देवटोला और बैगाटोला पहुची फॉउंडेशन की टीम आदिवासियों को वितरित की गई राशन किट!
बफर जोन मोतीनाला के बैगा बाहूल्य गांव देवटोला और बैगाटोला पहुची फॉउंडेशन की टीम आदिवासियों को वितरित की गई राशन किट!

डिजिटल डेस्क | बालाघाट प्रबुद्ध ताथागत फॉउंडेशन बोरी लालबर्रा की टीम बुधवार को कान्हा टाईगर रिज़र्व मंडला के मोतीनाला बफर रेंज के बैगा बाहूल्य गांव देवटोला और बैगाटोला गांव पहुची। जहा पहुच कर उपसंचालक बफर जोन नरेश सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में फाउंडेशन के सचिव महेन्द्र मेश्राम, सहयोगी रफी अंसारी, यमलेश बंजारी, राहुल टेम्भरे, चितरंजन नेरकर, विनीत राव, अशोक येगारे के द्वारा बैगा परिवारों को 75 नग राशन की कीट का वितरण किया गया। इसके पूर्व फॉउंडेशन के पदाधिकारियों के द्वारा उपस्थित बैगा महिला और पुरुषों को मास्क का वितरण कर कोरोना से बचाव के लिए टिका लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर नरेश सिंह यादव ने कोरोना महामारी में किये जा रहे फॉउंडेशन के इस कार्यों की सराहना करते हुऐ कहा कि यह संस्था ज़रूरतमंदो की जो सेवा कर रही है उसकी जितनी भी सराहना की जाये कम है। उन्होंने फॉउंडेशन के संरक्षक मुकेश मेश्राम की प्रसंशा करते हुए कहा कि उनके द्वारा किये जा रही गरीबो की सेवा एक अनुकरणीय पहल है। इस दौरान कान्हा टाइगर रिजर्व के मोतीनाला बफर रेंज के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सहायक संचालक एस के सिन्हा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से इन गरीब परिवारों को काफी मदद मिलती है, साथ ही वन विभाग और ग्रामीणों के बीच अच्छा समन्वय भी बनता है।

जहां ग्रामीणों के ओर से वनों और वन्य प्राणियों की सुरक्षा में भी मदद मिलती है। इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी मोतीनाला अखिलेश चौरसिया परिक्षेत्र अधिकारी फैन वीरेंद्र सिंह जमोर, इको विकास समिति देवगांव, इको विकास समिति चिमागुंदी के पदाधिकारी ओर सदस्य उपस्थित थे। साथ ही साथ बिटगार्ड सहसराम धुर्वे, चन्दनसिंह परस्ते, नीलेश रजक, दिलीप पुषाम आदि का विशेष सहयोग रहा।

Created On :   24 Jun 2021 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story