Balaghat News: धान उपार्जन घोटाला, प्रदेश के 8 जिलों में 38 समितियों पर ईओडब्ल्यू ने दर्ज की एफआईआर

धान उपार्जन घोटाला, प्रदेश के 8 जिलों में 38 समितियों पर ईओडब्ल्यू ने दर्ज की एफआईआर
  • 50 हजार क्विंटल धान की हेराफेरी में 145 लोगों पर दर्ज हुआ प्रकरण
  • धान घोटाले की जांच कर रही ईओडब्ल्यू ने राईस मिलर्स पर भी बड़ा एक्शन लिया है।

Balaghat News: 50 हजार क्विंटल धान की हेराफेरी के मामले में ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) ने बालाघाट व सिवनी सहित प्रदेश के 8 जिलों की 38 समितियों पर एफआईआर दर्ज की है। प्रदेश में व्यापक पैमाने पर हुए इस धान घोटाले की जांच में अपराध का हिस्सा बनी समितियों के प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, केंद्र प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर के रुप में काम कर रहे 145 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं। इस मामले में 38 एफआईआर में 145 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। ईओडब्ल्यू ने जबलपुर, सागर तथा, रीवा संभाग के जिन 8 जिलों में एक्शन लिया है, उनमें बालाघाट, सिवनी, डिंडौरी, सतना, मैहर, सीधी, सागर तथा पन्ना शामिल है। ईओडब्ल्यू जबलपुर के एसपी सुनील पाटीदार ने बताया कि हमारी टीमों ने प्रदेश के 12 जिलों में 150 उपार्जन केंद्रों व 140 वेयर हाउस की जांच कर करीब 5 करोड़ रुपये की हेराफेरी तथा 50 हजार क्विंटल धान की शॉर्टेज के सबूत जुटाने के बाद उक्त एफआईआर दर्ज की हैं।

सबसे ज्यादा 23 दागी समितियां बालाघाट की

ईओडबल्यू ने जिन 38 समितियों पर एफआईआर की है उनमें सबसे ज्यादा 23 दागी समितियां बालाघाट जिले की हैं। विंध्य के सीधी की 7 तथा सतना व मैहर की 2-2, बुदेलखंड के पन्ना की 2 तथा सागर की एक समेत महाकोशल के डिंडोरी जिले की भी एक समिति पर एफआईआर हुई है। सिवनी जिले में भी एक एफआईआर हुई है लेकिन यहां मिलिंग में गड़बड़ी को लेकर मप्र की राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष अग्रवाल की राइस मिल पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

मिलिंग में गड़बड़ी पर भी एक प्रकरण दर्ज

धान घोटाले की जांच कर रही ईओडब्ल्यू ने राईस मिलर्स पर भी बड़ा एक्शन लिया है। मिलिंग में गड़बड़ी पर सिवनी के भुरकलखापा में स्थित मप्र राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष अग्रवाल और उनकी शकुंतला देवी राइस मिल पर प्रकरण दर्ज किया गया है। एसपी ईओडब्ल्यू के मुताबिक टीम ने जब शकुंतला राइस मिल की जांच की तो उसे वर्ष 2024-25 मिलिंग के लिए प्राप्त धान में से 3184 क्विंंटल धान-चावल में कमी पाई गई। मिल में 2297 क्विंटल चावल 4594 बोरियों में हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा राज्यों का पाया गया। समीपी बालाघाट जिले की राइस मिल का 28590 क्विंंटल चावल से भरा वाहन पाया गया।

Created On :   26 March 2025 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story