झुंड से बिछड़े हाथी ने फसलें कर दी तबाह, घर काे भी पहुंचाया नुकसान

The elephant separated from the herd destroyed the crops, also damaged the house
झुंड से बिछड़े हाथी ने फसलें कर दी तबाह, घर काे भी पहुंचाया नुकसान
गड़चिरोली झुंड से बिछड़े हाथी ने फसलें कर दी तबाह, घर काे भी पहुंचाया नुकसान

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली) । ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले के कुरखेड़ा तहसील में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड  से एक हाथी बिछड़ गया और शनिवार की रात कुरखेड़ा तहसील के अंतरगांव वनक्षेत्र में प्रवेश कर रात के समय मरारटोला खेत परिसर की फसलें व एक घर को तहस-नहस कर दिया, जिससे मरारटोला गांव के तीन किसानों का भारी नुकसान हुआ है। मरारटोला गांव निवासी किसान अशोक मोहुर्ले, भुमेश्वर परशुरामकर व सदाराम भेंडारे के खेत में घुस कर फसलों को तहस-नहस किया। इसके बाद जामटोला खेत परिसर में पहुंचकर किसान सुखरू नैताम के खेत में पहुंचकर फसलों को नुकसान किया। ऐसी जानकारी वनपरिक्षेत्राधिकारी बालाजी दिघोरे ने दी। हाथी पर वनविभाग के टीम निरंतर नजर रखे हुए हैं। यहां बता दें कि, ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हाथियों द्वारा किसी न किसी नुकसान की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। धानोरा तहसील के मुरूमगांव वनक्षेत्र में डेरा डाले जंगली हाथियों के झुंड में से एक हाथी बिछड़ गया और शनिवार को अंतरगांव-मरारटोला खेत परिसर में प्रवेश किया। वहीं मरारटोला निवासी तीन किसान व जामटोला निवासी एक किसान के खेत में जमकर उत्पात मचाकर मक्का, मिर्च व धान फसलों को भारी नुकसान किया है। वनविभाग नुकसानग्रस्त फसलों का पंचनामा कर मुआवजा दें तथा क्षेत्र से हाथी को तत्काल खदेड़ने की मांग नागरिकों ने की हैै। 

Created On :   9 Jan 2023 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story