पौन इंच बारिश से उफनाए शहर के नाले, सफाई की खुली पोल शनिवार को 21 मिमी बारिश, एक सप्ताह में 42 मिमी

The drains of the city swelled with one and a half inches of rain, open pole for cleaning, 21 mm of rain on Saturday, 42 mm in a week
पौन इंच बारिश से उफनाए शहर के नाले, सफाई की खुली पोल शनिवार को 21 मिमी बारिश, एक सप्ताह में 42 मिमी
मध्य प्रदेश पौन इंच बारिश से उफनाए शहर के नाले, सफाई की खुली पोल शनिवार को 21 मिमी बारिश, एक सप्ताह में 42 मिमी

डिजिटल डेस्क, सिवनी। कहने को तो पंचाग में बैसाख का महीना चल रहा है लेकिन इन दिनों जिले वासियों को सावन-भादों का एहसास हो रहा है। जिले में इन दिनों मौसम का गड़बड़ मिजाज जारी है। शनिवार को भी जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों में अच्छी खासी बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश का जनजीवन पर खासा असर पड़ा है। वातावरण भी काफी ठंडा हो गया है। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना जताई है। शनिवार को सिवनी में 21.6 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। वहीं जिले के दूसरे स्थानों में भी अच्छी खासी बारिश हुई।

उफनाए नाले-नालियां

सिवनी मुख्यालय में शनिवार को सुबह से मौसम खुला हुआ था लेकिन दोपहर बाद बादल घने और काले हो कर बरसने लगे। रुकरुककर बारिश का यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। शाम तक जिला मुख्यालय में 21.6 मिमी बारिश हो चुकी थी। इस बेमौसम बारिश के कारण सिवनी के विभिन्न नाले नालियां उफना गए। लगभग आधे घंटे की बारिश में ही नालों की गंदगी सड़क पर आ गई। शनिवार की बारिश में बुधवारी का नाला ओवरफ्लो हो गया।इसके साथ ही दलसागर के  पास स्थित नाले के ओवरफ्लो हो जाने से गंदगी सड़क पर आ गया। सड़क के आधे हिस्से में पानी भरा हुआ था। बाहुबली चौक में भी कुछ इसी तरह का आलम था।
दूसरे मुख्यालयों में भी यही आलम

जिले में लखनादौन मुख्यालय सहित आसपास  के इलाकों  में आधा घंटे तक अच्छी बारिश हुई। वहीं छपारा मुख्यालय में दोपहर से ही बारिश का क्रम शुरु हो गया था। रुकरुककर बारिश का सिलसिला शाम तक जारी था। क्षेत्र के चमारी क्षेत्र में बारिश के साथ कुछ देर तक ओले गिरे। कान्हीवाड़ा क्षेत्र में भी शनिवार को बारिश हुई। कुछ स्थानों पर कुछ देर के लिए ओले गिरने की सूचना है। घंसौर में भी सुबह से ही बारिश का क्रम जारी था। जिले के कुरई , बरघाट क्षेत्र में भी शनिवार को अच्छी खासी बारिश हुई।

एक सप्ताह में 42.8 मिमी बारिश

पिछले शनिवार से शुक्रवार तक जिला मुख्यालय में 20 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है। पिछले शनिवार को 4.8  मिमी बारिश हुई थी। रविवार को दो मिमी बारिश हुई थी। इसके बाद मंगलवार-बुधवार को 13.2 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। वहीं गुरुवार को 1.2 मिमी बारिश रिकार्ड हुई। शनिवार को फिर 21.6 मिमी बारिश हुई।

ठंड का हुआ एहसास

शनिवार को हुई बारिश के बाद गर्मी के मौसम में ठंड का एहसास होने लगा। अधिकतम तापमान जहां 31 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड हुआ वहीं न्यूनतम तापमान भी 19 डिग्री सैल्सियस से अधिक नहीं बढ़ पाया। इक्का दुक्का दिनों को छोड़ दिया जाए तो पूरे अप्रैल महीने में अधिकतम तापमान 35-36 डिग्री से ऊपर नहीं बढ़ पाया। यही हाल न्यूनतम तापमान का रहा और वह 20 डिग्री के आसपास बना रहा।

Created On :   29 April 2023 10:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story