हादसे को आमंत्रण दे रहा है जर्जर कृषि भवन 

The dilapidated agricultural building is inviting the accident
हादसे को आमंत्रण दे रहा है जर्जर कृषि भवन 
ककहरटी हादसे को आमंत्रण दे रहा है जर्जर कृषि भवन 

डिजिटल डेस्क ककहरटी नि.प्र.। कई वर्ष पूर्व ककरहटी में ग्राम सेवक कार्यालय के नाम से भवन का निर्माण कृषि विभाग द्वारा कराया गया था आज वहीं भवन जो हाट वाजार में स्थित है पूरी तरह जर्जर अवस्था में है। ऐसे में यह भवन किसी बडे हादसे को आमंत्रण दे रहा है। इतना ही नहीं पिछले दस वर्षों से भवन का आज तक ताला ही नहीं खोला गया है। परिणामस्वरूप जगह-जगह से दीवालों की दरारों में विषैले सर्पों का भी बसेरा हो गया है। इस भवन की हालत इतनी जर्जर है कि ये कभी ढह सकता है और किसी अन्होनी घटना को अंजाम दे सकता है। इस जर्जर भवन को त्वरित गिराने की कार्रवाई जिला प्रशासन को करनी चाहिए जिससे कोई अन्होनी घटना हाट बाजार के समय न हो सके। इस भवन के संबध में एसडीएम पन्ना सत्यनारायण दर्रो के शनिवार को ककरहटी दौरे पर  लोगों ने इस भवन की शिकायत की और इसे गिराने की मांग की। मौके पर उपस्थित लोगों के साथ उन्होंने कृषि विभाग के जर्जर भवन का निरीक्षण किया भवन की हालत देख नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी चौधरी व उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा त्रिपाठी से भवन गिराने हेतु प्रस्ताव देने को कहा और आश्वासन दिया कि प्रस्ताव मिलते ही मैं भवन गिराने के लिए त्वरित कार्यवाही करने के लिए पीडल्वूडी विभाग को निर्देशित करूँगा। 

Created On :   31 Jan 2023 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story