आचार संहिता के कारण अटके 21 करोड़ रुपए के विकास कार्य के टेंडर
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। विधान परिषद के नागपुर विभागीय शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है। आगामी 30 जनवरी को होनेवाले चुनाव प्रक्रिया के तहत गोंदिया जिले में 3 फरवरी तक आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। इस आदर्श अाचार संहिता का विकास कार्य पर विपरीत परिणाम दिखाई दे रहा है।
बताया गया है कि गोंदिया जिले में जिला परिषद की ओर से करोड़ांे रुपए के जलसंधारण के काम किए जाने का नियोजन तैयार किया गया है। जिसकी टंेडर प्रक्रिया शुरू ही थी, लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण जल संधारण के 21 करोड़ रुपए के टंेडर अटक गए है। जब तक आचार संहिता समाप्त नहीं होती तब तक टंेडर की प्रक्रिया शुरू नहीं की जाएगी। यहां बता दंे कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 29 दिसंबर 2022 को एक पत्र जारी किया गया है कि महाराष्ट्र विधान परिषद नागपुर विभाग मंे शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव घोषित किए गए है। आगामी 30 जनवरी को होनेवाले चुनाव के मद्देनजर जिले में 29 दिसंबर से 3 फरवरी तक आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। इस दौरान किसी भी प्रकार के नए विकास कार्यो को मंजूरी नहीं दी जा रही हंै। जिस कारण विभिन्न िवकास कार्यों पर विपरित परिणाम दिखाई दे रहे है।
Created On :   4 Jan 2023 6:06 PM IST