ग्राम बिछिया में मास्क एवं टीकाकरण कराने की दी गई समझाईश "खुशियों की दास्तां"!

Tales of Happiness explained in the village Bichhiya to provide masks and vaccinations!
ग्राम बिछिया में मास्क एवं टीकाकरण कराने की दी गई समझाईश "खुशियों की दास्तां"!
ग्राम बिछिया में मास्क एवं टीकाकरण कराने की दी गई समझाईश "खुशियों की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | उमरिया कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के लिए कोरोना वालेन्टियर के साथ साथ समाज सेवी संस्थाएं भी आगें आकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपायो को बताते हुए उन्हें मास्क वितरण कर रही है तथा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण करानें की समझाईश भी ग्रामीणों को दी जा रही है।

अदिति आस्था सेवा समिति उमरिया के संयोजक मनोज सिहं व सचिव सुरेद्रं कुमार पनिका द्वारा ग्राम पंचायत बिछिया में मास्क वितरण के साथ ही टीकाकरण आवश्यक लगवाये जाने तथा घर पर ही रहने के लिए जागरूक किया गया। अदिति आस्था सेवा समिति उमरिया ने चंगेरा बंधवाटोला के गाँव में जकर लोगों को समझया और सामाजिक व्यवस्था पर रहकर कॉरोना महामारी को हराया जा सकता है लोगों को समझया गया की आप लोग भी सरकार व जिला प्रशासन की निर्देशों का अनुसरण करें व पालन करें और दूसरों को भी पेरित करें जिसे लोगों को टीका लगाया जा सके आप कॉरोना को हराना है तो मास्क व टीकाकरण से ही हराया जा सकता है तो आवश्यक लगवाये।

Created On :   14 May 2021 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story