ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों को प्रारंभ कर समय-सीमा में पूर्ण करें सीईओ जिला पंचायत ने समीक्षा बैठक लेकर दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री डी.एस. रणदा की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यालय जनपद पंचायत नलखेड़ा के सभाकक्ष में जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायतों के प्रधान, सचिव एवं सहायक सचिव सहित जनपद स्तरीय सहायक यंत्री उपयंत्री, ब्लॉक समन्वयक की उपस्थिति में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सीईओ श्री रणदा ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों को प्रारंभ कर समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर कार्यो को पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण किए जाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण) के सभी कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने, ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से साफ सफाई रखने एंव गन्दा पानी कही पर भी एकत्रित ना होने देने के निर्देश भी पंचायत विभाग के अमले को दिए।
साथ ही कहा कि मनरेगा योजना अंतर्गत ग्रामीणों को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान करें। बैठक में आबादी सर्वेक्षण हेतु सारा एप पर किए जाने वाले सर्वेक्षण के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग सुसनेर श्री सोहन कनास,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुसनेर श्री आर.पी.एस पवार, व जिला समन्वयक एसबीएम श्री पवन स्वर्णकार, प्रभारी परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री वीरेंद्र कलमोदिया उपस्थित रहे।
Created On :   21 Oct 2021 2:50 PM IST