अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर द्वारा उज्जैन के आनंदकों के कार्यों की सराहना!

अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर द्वारा उज्जैन के आनंदकों के कार्यों की सराहना!
अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर द्वारा उज्जैन के आनंदकों के कार्यों की सराहना!

डिजिटल डेस्क | उज्जैन राज्य आनंद संस्थान द्वारा अपने आनंदक साथियों के साथ मिलकर उज्जैन और इंदौर संभाग के सभी जिलों में किए जा रहे अनेक कार्यक्रमों पर एक वर्चुअल प्रस्तुतिकरण का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस कार्यक्रम में विगत एक वर्ष से कोरोना महामारी के संकट के समय भी आनंद के भाव तथा सकारात्मकता के प्रसार हेतु उज्जैन जिले के आनंदक जो अपना योगदान देते आ रहे हैं वह अध्यात्म विभाग की मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के सामने प्रस्तुत किया गया। उन्होंने आनंद संस्थान के इन प्रयासों को सराहा साथ ही उज्जैन के उल्लेखनीय कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि उज्जैन के आनंद क्लब द्वारा संगीत से उपचार और तनाव को कम करने का प्रयास किया जा रहा है, यह संगीत चिकित्सा का एक भाग है जो सराहनीय है।

उज्जैन जिले का विस्तृत प्रस्तुतीकरण आनंद विभाग के प्रभारी पी एल डाबरे द्वारा दिया गया। जिला संयोजक डॉ.प्रवीण जोशी ने विगत वर्ष की सम्पूर्ण जानकारी के साथ आनंदको की संख्या तथा जिले में सक्रिय टीम सदस्यों की संख्या आदि का विवरण दिया । उन्होने बताया कि कोविड-19 के दौरान लोगों की मदद यथा राशन वितरण , भोजन वितरण, सैनिटाइजर मास्क आदि का वितरण, जागरूकता के कार्यक्रम काउंसलिंग मोटिवेशन के कार्य आदि किए गए। आनंदमय भारत अभियान और सींगर्स आनंद क्लब के संचालक इंजीनियर मुकेश शिंदे ने अपने क्लब के माध्यम से मानव सेवा के कार्यों को बताया। राज्य स्तरीय इस प्रोग्राम में उज्जैन जिले के 50 से अधिक सक्रीय आनंदक वीसी के माध्यम से शामिल हुए।

Created On :   26 May 2021 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story