लोगों की मदद के लिए आगे आई सपूत के.के. मेमोरियल संस्था "खुशियों की दास्तां"!

Son KK who came forward to help people Memorial Society Tales of Happiness!
लोगों की मदद के लिए आगे आई सपूत के.के. मेमोरियल संस्था "खुशियों की दास्तां"!
लोगों की मदद के लिए आगे आई सपूत के.के. मेमोरियल संस्था "खुशियों की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | उमरिया कोरोना कर्फ्यू के कारण प्रभावित रोज कमाने खाने वालों की मदद के लिए सपूत के. के. मेमोरियल संस्थ ने भी अपने हाथ खोले हैं।

संस्था के सचिव रविकांत शर्मा ने कहा कि यह कठिन समय है और हम इस समय खाने-पीने की समस्या से जूझ रहे लोगों के साथ प्रतिबद्धता से खड़े हैं।

आपने बताया कि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार द्विवेदी की अपील पर संस्था ने 50 परिवारों को खाने के तेल के एक एक लीटर का पैकेट उपलब्ध कराया है।

बिरसिंहपुर पाली ब्लॉक के शाहपुर गांव में स्थित सपूत के. के. मेमोरियल संस्था नाबार्ड के साथ मिलकर किसानों और महिलाओं के बीच काम करती है।

संस्था कोरोना कर्फ्यू में लोगों की परेशानी से बाबस्ता है और कोविड गाइडलाइन व कोरोना वैक्सीनेशन के प्रचार प्रसार के साथ ही लोगों की मदद भी कर रही है।

संस्था के इस काम की नागरिकों , पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सराहना की है।

Created On :   14 May 2021 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story