अब तक 6 लाख विद्यार्थियों का हुआ प्रवेश कुल प्रवेश का 75 प्रतिशत सरकारी कालेज में!

So far 6 lakh students have been admitted, 75 percent of the total admission in government colleges!
अब तक 6 लाख विद्यार्थियों का हुआ प्रवेश कुल प्रवेश का 75 प्रतिशत सरकारी कालेज में!
सरकारी कालेज अब तक 6 लाख विद्यार्थियों का हुआ प्रवेश कुल प्रवेश का 75 प्रतिशत सरकारी कालेज में!

डिजिटल डेस्क | उज्जैन प्रदेश के 1301 सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में इस शिक्षण सत्र में अब तक 6 लाख विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इसमें 75 प्रतिशत एडमिशन सरकारी कॉलेजों में हुए हैं। पिछले शैक्षणिक सत्र में 5.64 लाख छात्र छात्राओं ने एडमिशन लिया था।इस वर्ष यूजी एवं पीजी में 7.78 लाख विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। अभी तक 7.10 लाख विद्यार्थियों का सत्यापन हुआ है।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में जी ई आर बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। यह प्रसन्नता का विषय है कि इस वर्ष रिकॉर्ड 6 लाख विद्यार्थियो का एडमिशन हुआ है।

उन्होंने कहा कि अभी लगभग 1 लाख विद्यार्थी वेटिंग लिस्ट में है। विभाग ने फीस जमा करने की तिथि को 10 अक्टूबर से बढ़ाकर 14 अक्टूबर कर दिया है। मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि हर विद्यार्थी को अपनी पसंद के विषय अनुसार प्रवेश मिले, सभी को एडमिशन दिए जाएंगे। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विद्यार्थी अपने रुझान के अनुरूप विषयों का चुनाव कर सकेंगे।

Created On :   11 Oct 2021 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story