- Home
- /
- शिवसेना की यूपी इकाई ने टीकाकरण को...
शिवसेना की यूपी इकाई ने टीकाकरण को लेकर चुनाव आयोग के बयान पर उठाया सवाल
![Shiv Senas UP unit raised questions on Election Commissions statement regarding vaccination Shiv Senas UP unit raised questions on Election Commissions statement regarding vaccination](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/12/816005_730X365.jpg)
- शिवसेना की यूपी इकाई ने टीकाकरण को लेकर चुनाव आयोग के बयान पर उठाया सवाल
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शिवसेना ने गुरुवार को चुनाव आयोग के उस बयान पर सवाल उठाया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की पूरी पात्र आबादी का समय पर टीकाकरण किया जाएगा।
शिवसेना सचिव विश्वजीत सिंह ने यहां जारी एक बयान में कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने गुरुवार को कहा कि राज्य की 50 फीसदी आबादी को टीका लगाया जा चुका है और चुनाव के समय 100 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।
उन्होंने पूछा, दो खुराक के बीच 90 दिनों का अंतर होना चाहिए, तो यह कैसे संभव है कि सभी को चुनाव के लिए समय पर टीका लगाया जाएगा?
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग स्पष्ट रूप से चुनावों में जल्दबाजी कर रहा है और लाखों लोगों के जीवन के लिए एक बड़ा खतरा पैदा कर रहा है।
शिवसेना नेता ने आगे कहा कि सीईसी के साथ बैठक के लिए केवल चुनिंदा पार्टियों को बुलाया गया था, जिससे बैठक आयोजित करने का उद्देश्य ही कमजोर हो गया।
आईएएनएस
Created On :   30 Dec 2021 7:00 PM IST