- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उज्जैन
- /
- छात्रवृति पाने वाले छात्रों को...
छात्रवृति पाने वाले छात्रों को शुल्क नहीं जमा करने की स्थिति में परीक्षा मैं बैठने से वंचित नहीं किया जाए!
डिजिटल डेस्क | उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जिले के सभी शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों को निर्देशित किया है कि किसी भी छात्र - छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति जमा ना होने पर शुल्क के अभाव में परीक्षा फार्म जमा कराने से या परीक्षा में बैठने से वंचित न किया जाए।
यह रियायत केवल परीक्षा फॉर्म जमा करने व परीक्षा में बैठने तक के लिए दी गई है ।
परीक्षा परिणाम घोषित करने के पूर्व फीस की अनिवार्यता का विकल्प लागू रहेगा। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण के कारण लॉक डाउन होने से जिले के शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति समय पर जारी नहीं की जा सकी है ।
कलेक्टर ने जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग व पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक विभाग के सहायक संचालक को निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों की लंबित छात्रवृत्ति परीक्षा परिणाम घोषित होने के पूर्व जारी करना सुनिश्चित करें।
Created On :   23 Jun 2021 2:36 PM IST