कोविड केयर सेंटर में पल-पल रखा गया गया संजू यादव का ध्यान "खुशियों की दास्तां" डिस्चार्ज होने पर प्रशासन का किया धन्यवाद ज्ञापित!

कोविड केयर सेंटर में पल-पल रखा गया गया संजू यादव का ध्यान खुशियों की दास्तां डिस्चार्ज होने पर प्रशासन का किया धन्यवाद ज्ञापित!
कोविड केयर सेंटर में पल-पल रखा गया गया संजू यादव का ध्यान "खुशियों की दास्तां" डिस्चार्ज होने पर प्रशासन का किया धन्यवाद ज्ञापित!

डिजिटल डेस्क | उमरिया कोविड केयर सेंटर में घर के सदस्य के भांति मेरा पल-पल ध्यान रखा गया। समय समय पर समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। जिससे मैं जल्दी ही स्वस्थ्य हो गया है। यह कहना है संजू यादव का वार्ड नंबर 6 का।

उन्होने बताया कि 10 मई को कोरोना की रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया,।

समय समय पर भोजन एवं नास्ता, वार्ड की साफ सफाई , बिस्तर की स्वच्छता तथा दैनिक उपयोग की सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही देख रेख एवं निशुल्क दवायें उपलब्ध कराई गई। ठीक तरह से उपचार होने से मैं स्वस्थ्य हो गया।

प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन तथा चिकित्सकों द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्तियो के उपचार के लिए की जा रही बेहतर व्यवस्थाओ के लिए मैं स्वयं एवं अपने परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

Created On :   20 May 2021 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story