कोरोना वालेन्टियर किल कोरोना अभियान में निभा रहे भूमिका (खुशियों की दास्तां)!

Role playing in Corona Volunteer Kill Corona Campaign (Happy Tales)!
कोरोना वालेन्टियर किल कोरोना अभियान में निभा रहे भूमिका (खुशियों की दास्तां)!
कोरोना वालेन्टियर किल कोरोना अभियान में निभा रहे भूमिका (खुशियों की दास्तां)!

डिजिटल डेस्क | उमरिया जन अभियान परिषद मध्यप्रदेश जिला उमरिया के कोरोना वालंटियर्स के द्वारा ‘किल कोरोना अभियान के अंतर्गत गांव गांव जाकर कोरोना मुक्त अभियान चला रहा है। जिसमें जिला प्रशासन एवं जन अभियान परिषद के जिला समंवयक शिव शंकर शर्मा के मार्गदर्शन पर कोरोना वालंटियर्स के द्वारा घर-घर जाकर थर्मल स्कैनिंग ऑक्सीजन लेवल, पल्स चेक कर रहे है, जिससे कोरोना इस चैन को तोड़ी जा सके।

कोरोना वालंटियर हिमांशू तिवारी द्वारा बताया गया कि हम थर्मल स्कैनिंग और ऑक्सीमीटर पल्स चेक कर उन संदिग्ध घर तक पहुंच पाते हैं जिनके घर में परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य खराब है लेकिन उनके मन में गलत अफवाह के कारण वह इलाज नहीं करवाते या घर में ही ठीक होने का प्रयास कर रहें हैं और डॉक्टर के पास जाने से कतराते हैं।

कोरोना वालंटियर्स ऐसे लोगो के घर-घर जाकर समझा रहे हैं कि तबीयत खराब होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध करा रहे हैं। जिससे वह ठीक हो सके। कोरोना वालंटियर हिमांशू तिवारी ने कहा ही किल कोरोना अभियान के अंतर्गत हम 500 परिवारों तक पहुंचे हैं एवं 900 लोगों की थर्मल स्कैनिंग व 1000 लोगो का ऑक्सीजन लेवल माप चुके हैं ।ग्रामीण अंचलो पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में कोरोना वालंटियर्स हिमांशू तिवारी,राहुल चंद्रवंशी, पारस सिंह, लष्मी सिंह,मोंटू कोल,एवं सभी उपस्थित रहे।

Created On :   29 May 2021 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story