राजस्व एवं पुलिस की सक्रियता से संक्रमित मरीजों में आ रही कमी (खुशियों की दास्तां)!

Reduction in infected patients due to revenue and police activism (tales of happiness)!
राजस्व एवं पुलिस की सक्रियता से संक्रमित मरीजों में आ रही कमी (खुशियों की दास्तां)!
राजस्व एवं पुलिस की सक्रियता से संक्रमित मरीजों में आ रही कमी (खुशियों की दास्तां)!

डिजिटल डेस्क | उमरिया कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के लिए संपूर्ण जिले में लागू कोरोना कर्फ्यू का पालन सख्ती के साथ किया जा रहा है। जिसका परिणाम है कि मानपुर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी हो रही है, साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या एक सप्ताह पहले की स्थिति में कम हुई है, जो साकारात्मक संदेश है।

स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योध्दा, स्थानीय निकाय, कोरोना वालेन्टियर, व्यापारी संगठन, जन प्रतिनिधि, पत्रकार, जन अभियान, और सभी लोग अपना सहयोग दे रहे हैं । प्रशासन का संकल्प है कि जब तक हम कोरोना की चौन नहीं तोड़गे तब तक दम नहीं लेंगे । मानपुर एस डी एम सिद्धार्थ पटेल के निर्देश पर नायब तहसीलदार बृन्देश पाण्डेय के द्वारा सडको पर बेवजह घूम रहे लोगों को घरो में रहने की समझाईश दी जा रही है।

मानपुर टी आई वर्षा पटेल ने तीन दिन से लगातार गिरफ्तारी गाड़ी साथ मे लेकर गांव गांव घूम रही है और मार्केट एवं गांव में बेवजह घूम रहे लोगो को गाड़ी में बैठा कर कार्यवाही कर रही है।

यह सब राजस्व एवं पुलिस विभाग के कार्यवाही का नतीजा है की आज उमरिया जिला एवं मानपुर में कोरोना के केस घट रहे है।

Created On :   30 April 2021 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story