रंगोली उकेरकर टीकाकरण के प्रति ला रहे हैं जन-जागरूकता "कहानी सच्ची हैं" रंगोली के माध्यम स्टे होम-स्टे सेफ का दे रहे संदेश!

रंगोली उकेरकर टीकाकरण के प्रति ला रहे हैं जन-जागरूकता कहानी सच्ची हैं रंगोली के माध्यम स्टे होम-स्टे सेफ का दे रहे संदेश!
रंगोली उकेरकर टीकाकरण के प्रति ला रहे हैं जन-जागरूकता "कहानी सच्ची हैं" रंगोली के माध्यम स्टे होम-स्टे सेफ का दे रहे संदेश!

डिजिटल डेस्क | बुरहानपुर बुरहानपुर जिले के ग्राम डवालीखुर्द निवासी दंपत्ति रंगोली के माध्यम से नागरिकजनों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।

हम बात कर रहे हैं डॉ.कपिल सूर्यवंशी तथा उनकी पत्नि दीक्षा सूर्यवंशी की। डॉ.सूर्यवंशी ने बताया कि हम कोविड-19 के प्रति नागरिकों में जागरूकता लाने के लिए नये तरीकों को अपना रहे हैं। रंगोली के माध्यम से स्टे होम, स्टे सेफ का संदेश लोगों तक प्रसारित कर रहे हैं।

हमारे द्वारा नागरिकों को सलाह भी दी जा रही हैं कि सर्दी, खांसी, बुखार जैसे कोविड के लक्षण दिखने पर अपनी जांच अवश्य करायें एवं टीकाकरण के लिए आगे आये। स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार की समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

Created On :   1 May 2021 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story